भीषण वर्षा, आपदा : झुके टावर का निरीक्षण करते पावरग्रिड के निदेशक आपरेशन व एमडी पिटकुल 

देहरादून। उत्तराखंड सहित पहाड़ी राज्यों में हो रही अति वर्षा के कारण पिटकुल के हाईटेंशन पावर भी प्रभावित होने लगे हैं जिनसे जहां जान, माल को क्षति पहुंचाने की सम्भावना है वहीं जल विद्युत उत्पादन  की बिजली की आपूर्ति पावर ग्रिड कारपोरेशन को निरंतर मिलती रहे के लिए ब्रिजींग और ट्रांसमिशन का कार्य कर रहे ये बड़े बड़े टावर, जो भू धंसाव और नदियों के तेज बहाव से प्रभावित होने लगे हैं। इन्हीं श्रंखला में प्रभावित एक पावर का निरीक्षण करती तीनों सम्बंधित निगमों की संयुक्त टीम।

ERS टावर उपलब्ध कराने में पिटकुल के निदेशक मंडल के स्वतंत्र निदेशक आर.,पी. ससमल जो कि पूर्व में पावर ग्रिड में निदेशक पद पर कार्य कर चुके हैं द्वारा दिये गये सहयोग तथा पावर ग्रिड के निदेशक आपरेशन आर. के. त्यागी व अधिशासी निदेशक ए. पी. मिश्रा तथा भू धँसाव क्षेत्र में सर्वे करने पहुँची पावर ग्रिड की टीम द्वारा दिये गये सहयोग के लिए प्रबन्ध निदेशक पी सी ध्यानी द्वारा आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

स्थलीय निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियन्ता जानपद जितेन्द्र चतुर्वेदी चक्कर खाकर गिरे : उपचार हेतु देहरादून भेजा

स्थलीय निरीक्षण के दौरान पिटकुल के  जितेन्द्र चतुर्वेदी, मुख्य अभियन्ता(जानपद), अनुपम शर्मा, मुख्य अभियन्ता (परियोजना), पंकज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता(परिचालन),अविनाश अवस्थी, अधीक्षण अभियन्ता(अभियान्त्रिकी), राजेश गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता(परिचालन एवं अनुरक्षण), संदीप रवि,अधिशासी अभियन्ता(परियोजना), जावेद अंसारी अधिशासी अभियन्ता(परिचालन) रुड़की, प्रभाष डबराल, अधिशासी अभियन्ता (परिचालन एवं अनुरक्षण) देहरादून, एसडी शर्मा,अधिशासी अभियन्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *