सत्य,अहिंसा और शांति के दूत राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती को नैनीताल पुलिस ने भी शालीनता के साथ मनाया

सत्य,अहिंसा और शांति के दूत राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती को नैनीताल पुलिस ने भी शालीनता के साथ मनाया

(गुँजन मेहरा)

नैनीताल। दो अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 151वी जयन्ती एवं भारत के द्वितीय एवं तृतीय प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116वी स्वर्णिम जयन्ती के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन नैनीताल स्थित प्रांगण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें सुनील कुमार मीणा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा प्रतिभाग कर सर्वप्रथम गाँधी जी एवं शास्त्री जी की प्रतिमाओ का अनावरण करते हुए माल्यार्पण कर राष्ट्रगान के साथ दोनो महापुरुषो को राष्ट्रीय सलामी दी गयी।  तत्पश्चात एसएसपी महोदय द्वारा प्रांगण में उपस्थित समस्त अधिनस्थ पुलिस अधिकारी व कर्मचारि गणो को गाँधी जी एवं शास्त्री जी द्वारा देश की आजादी हेतु किये गये आन्दोलनो/बलिदानो के प्रेरणास्रोत आदर्शो से अवगत कराते हुए पुलिस कर्मियों को उनके आदर्शो के मार्गो में चलने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि जिस प्रकार गांधी जी द्वारा देश की आज़ादी हेतु चलाये गये आंदोलनों में सत्य और अहिंसा का शस्त्र नही त्यागा। उसी प्रकार हम भी अपने जीवन में उनके आचरणों का अनुसरण करते हुये कर्तव्यों के दौरान जनता के साथ अहिंसक और मित्रवत व्यवहार अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर एसएसपी द्वारा पुलिस लाईन परिसर नैनीताल में नियुक्त स्वच्छक (पर्यावरण मित्रो) को पुरस्कार वितरण कर उनके कार्य हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर श्री विजय थापा क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल, श्री महेश चंद्र कांडपाल प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल, श्री राजकुमार सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस संचार केन्द्र नैनीताल, श्री रमेश कंबोज पुलिस लाईन नैनीताल, पुलिस संचार केंद्र नैनीताल सहित अन्य समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *