हिमाचल में दो बच्चों की संख्या वाले 143 स्कूल डिनोटिफाई

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने दो बच्चों की संख्या वाले 143 स्कूल गैर अधिसूचित किए गए हैं। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने 117 प्राथमिक विद्यायल और 26 माध्यमिक विद्यालय बंद किए जाने को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं।

बिलासपुर जिले में छह, चंबा में आठ, हमीरपुर में चार, कांगड़ा में 17, किन्नौर में पांच, कुल्लू में चार, लाहौल-स्पीति में 19, मंडी में 18, शिमला में 25, सिरमौर में तीन, सोलन में सात और ऊना में एक प्राथमिक विद्यालय डिनोटिफाई किया गया है।

चंबा जिले में दो, कांगड़ा में तीन, किन्नौर में दो, लाहौल-स्पीति में सात, मंडी में पांच, शिमला में छह और सिरमौर में एक माध्यमिक विद्यालय डिनोटिफाई किया गया है।

वहीं विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने पर हिमाचल सरकार ने बंद किए 20 स्कूलों को दोबारा खोलने की अधिसूचना जारी की है। चंबा, कांगड़ा, शिमला, सिरमौर, सोलन और मंडी जिले में ये स्कूल दोबारा खोले गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *