नैनीताल। उत्तराखंड की ऊधमसिंह नगर पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बाजपुर में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियार के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
अवैध हथियारों की तस्करी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं हरियाणा के साथ अन्य प्रदेशों में की जाती थी।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आयुष अग्रवाल के अनुसार एसटीएफ को लंबे समय से ऊधमसिंह नगर जिले में अवैध हथियार बनाने और तस्करी की सूचना मिल रही थी। इसके बाद एसटीएफ कुमाऊं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी। प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। श्री सिंह के अनुसार उनकी टीम इस मामले में पिछले दो माह से लगी हुई थी। इसी बीच मंगलवार को एसटीएफ टीम को अवैध हथियारों के एक डीलर के बाजपुर एवं काशीपुर आने की भनक लगी।
पुख्ता सूचना के बाद एसटीएफ ने अपना जाल बिछा दिया। पुलिस की मदद से आरोपी डीलर को अवैध तमंचे के साथ ढेला पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उससे मिली जानकारी के बाद एसटीएफ टीम ने बाजपुर में स्थानीय पुलिस के साथ एक मकान में छापा मारा।
मौके पर अवैध हथियार बनाने की बड़ी फैक्ट्री संचालित हो रही थी। मौके से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण के अलावा छह पिस्टल और तमंचे भी बरामद हुए। साथ ही कई कारतूस, मैगजीन एवं अर्द्ध निर्मित्त हथियार भी हाथ लगे।
सिंह के अनुसार मौके से दो आरोपी गुच्छन पुत्र शब्बीर निवासी लालपुर बीबी, टांडा बदली, रामपुर, उप्र और शाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पिछले दो साल से बेहद गोपनीय तरीके से फैक्ट्री संचालित कर रहे थे। इसकी किसी को भी कानोंकान खबर नहीं थी।
एसएसपी अग्रवाल के अनुसार एसटीएफ को काफी अहम जानकारी हाथ लगी है और उनकी टीम इस पर काम कर रही है।