उत्तराखंड में लाखों के यारसा गंबू के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पिथौरागढ़/नैनीताल। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की जौलजीवी पुलिस और वन विभाग की टीम ने एक किलो से अधिक यारसा गंबू (कीड़ा जड़ी) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पिथौरागढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जौलजीवी पुलिस को 31 जुलाई को मुखबिर से यारसा गंबू की तस्करी की सूचना मिली। इसके बाद जौलजीवी के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार की अगुवाई में वन विभाग की टीम के साथ सोमवार रात को गौरी पुल के पास संयुक्त रूप से जाल बिछाया गया।

इसी दौरान टीम ने एक मोटर साइकिल नंबर यूके 04 पी 5134 को रोका और जांच की तो दोनों मोटर साइकिल सवार से 1.236 किलोग्राम यारसा गंबू बरामद हुआ। दोनों आरोपियों कल्याण सिंह निवासी बूंदी, धारचूला और कल्याण सिंह डडाल निवासी दुहु हिकिला, दार्चुला, नेपाल को गिरफ्तार कर लिया गया।

दोनों के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 26, 41, 42 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से बरामद यारसा गंबू का मूल्य लाखों में आंका गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *