चमोली। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जोशीमठ भू धंसाव पर सरकार द्वारा बनाई गई विशेषज्ञों की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग सहित विभिन्न बिंदुओं पर तत्काल निर्णय लेने की मांग के लिए ज्योर्तिमठ से चिठ्ठी प्रेषित की है।
शंकराचार्य ने अपने पत्र में मांग करते हुए लिखा है कि जोशीमठ भू धंसाव पर विशेषज्ञों की रिपोर्ट में क्या प्रस्तुत किया गया। उसे सार्वजनिक किया जाये। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने पत्र में जोशीमठ को प्राचीन नाम ज्योर्तिमठ रखे जाने की मांग प्रधानमंत्री से की है।

उन्होंने पत्र में हेलंग बाईपास निर्माण का कार्य रोकने , धर्म के नाम पर हिन्दू नाबालिगों के साथ कृत्य होने की बात कहते हुये इस प्रकार की घटनाओं पर तुरंत रोक लगाने की भी मांग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की है।
शंकराचार्य ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री से मांग करते हुए लिखा है कि बद्रीनाथ मास्टर प्लान के नाम पर बद्रीनाथ की मान्यताओं और स्थापित परम्पराओं को समाप्त न किया जाए।