उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा मार्केटिंग कंपनी की आड़ में फर्जी सर्वे कराकर हजारों लोगों से धोखाधड़ी करने वाला 25 हजार का इनामी शातिर सरगना गिरफ्तार

👉🏻 काफी समय से पुलिस को दे रहा था चकमा, अभियुक्त पर घोषित था 25 हज़ार का इनाम।

👉🏻 यूट्यूब वीडियो से पैसा कमाने की आड़ में चलाता था, मल्टी लेवल मार्केटिंग

👉🏻 रुद्रपुर क्षेत्र में लगभग 13 हज़ार लोगों को निशाना बनाकर अभियुक्त ने ठगे करीब 2.5 करोड़ रुपये ।

रुद्रपुर। रुद्रपुर में मु0अ0 संख्या 143/2023 धारा 420 /467/468 /471 IPC व अपराध सख्या 144/ 2023 धारा 420/467/468/471 आईपीसी बनाम धर्मेंद्र उर्फ अमित मलिक पुत्र मुख्तार सिंह निवासी भैंसवाल कला मिठान (68) हरियाणा 131409 सोनीपत हरियाणा पंजीकृत किया गया प्रथम सूचना रिपोर्ट के तथ्यो में अकित कराया गया कि अभियुक्त अमित मलिक द्वारा आवास विकास रिंग रोड नियर ESI Dispensary रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर में Global India Service Digital Marketing Home Based Jobs नाम से एक ऑफिस खोला है प्रचार में ग्लोबल इण्डिया सर्विसेज का प्रचार अखबार, पम्पलेट व सोशल नेटवर्किंग के माध्यम ग्लोबल इण्डिया की फेन्चाईजी देने व घर बैठे पैसे कमाने का प्रचार करने लगा था। जिसमें लिखा था कि आपको घर बैठे विज्ञापन का काम करना है। बताया कि आपको 9540 रू0 में एक Global India Service की आईडी मिलेगी तथा आपको Global India Service एप अपने फोन में डाउनलोड करना पड़ेगा, जिसमें एप के माध्यम से लिंक शेयर कर एक दिन में 200 sms एक कम्पनी के आगे सेंड करने थे। उसके बदले आपको प्रतिदिन 250 रू० तथा महीने में 4000 मैसेज भेजने पर 5000 रू० मिलेंगे, ये रकम आपको 24 महीने तक मिलेगी। एक नई फैन्चाइजी लेने पर 1250 लोगों की आईडी बना सकते थे जिसका रुपया लोग एकत्रित कर धर्मेन्द्र उर्फ अमित मलिक के आफिस में नगद / ऑनलाईन जमा कर देते थे, रूपया जमा होने के 03 दिन बाद Global India Service Digital app पर आई डी एक्टिव हो जाती थी । अभियुक्त धर्मेंद्र उर्फ अमित मलिक पुत्र श्री मुख्तार सिंह निवासी आवास विकास रिंग रोड रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर द्वारा ग्लोबल इंडिया सर्विसेज के नाम से कम समय में अधिक पैसा कमाने का लालच देकर बहुत सारे लोगों से फ्रेंचाइजी खरीदवाकर व कंपनी में सदस्यता ग्रहण करवाकर तथा फ्रेंचाइजियों व सदस्यों के द्वारा जमा कराये गये करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया है ।

मुकद्म्मा उपरोक्त की विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर द्वारा की गई, दौराने विवेचना अभियुक्त के विरुद्ध थाना ट्रांजिट कैंप में भी मुकदमा एफआईआर नंबर 84/2023 धारा 420/467/468/471 IPC व 85/2023 धारा 420/467/468/471 IPC तथा थाना दिनेशपुर में 58/2023 धारा 420 467 468 471 IPC पंजीकृत होना प्रकाश में आया । विस्तृत विवेचना में अभियुक्त द्वारा कुल 12,936 सदस्यों को कंपनी में जोड़कर 2,48,17,301 रुपए जमा कर हड़प लेने की पुष्टि हुई । प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एसआईटी टीम का गठन कर सुरागरसी पतारसी की गई। उक्त क्रम में मुकदमा उपरोक्त को नामजद अभियुक्त धर्मेंद्र उर्फ अमित मलिक उपरोक्त को सूचना पर पुलिस टीम की मदद से अभियुक्त को नैनीताल रोड स्थित अटरिया मोड़ से गिरफ्तार किया गया जामा तलाशी पर इसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लैपटॉप व रजिस्टर बरामद हुआ लैपटॉप व रजिस्टर को भी कब्जे पुलिस लेकर विवेचना में सम्मिलित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *