सुनार से धोखाधड़ी व चोरी के माल सहित सभी छह अभियुक्त गिरफ्तार

टिहरी/देहरादून। उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक सुनार को नकली जेवर देकर बदले में असली जेवर धोखाधड़ी से ठगने वाली पांच महिलाओं सहित छह ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी ठग पंजाब के रहने वाले हैं।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) नवनीत सिंह भुल्लर ने शनिवार को यूनीवार्ता को बताया कि शुक्रवार को सौरभ पंवार, निवासी ग्राम चवासेरा, कस्बा व थाना घनसाली द्वारा थाना घनसाली पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी दुकान पंवार ऑर्नामेंट हाउस से अज्ञात एक पुरुष और पांच महिलाओं द्वारा सोने के जेवरात कीमत तकरीबन ₹ 1,50,000 (डेढ़ लाख) खरीदकर, पैसों के बदले छल पूर्वक नकली चांदी की (गिलेट) के जेवरात दिए गए एवं सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए हैं। इस शिकायत पर थाना घनसाली पर तुरंत मुकदम संख्या 25/2023 धारा 420,379, भ0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया।

भुल्लर ने बताया कि इसके बाद सीसीटीवी और मुखबिरों की सूचना पर घटना के लगभग छह घंटे के अंदर, आरोपित सभी छह अभियुक्तों को टिहरी डाइजर तिराहे से आगे, चंबा रोड स्थित नई टिहरी व्यू प्वाइंट से शत-प्रतिशत चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त शातिर अपराधी हैं, जो गिरोह बनाकर दूरस्थ क्षेत्रों में ठगी और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ठग सागर पुत्र निवासी, 175, गली नंबर, 14, मोहल्ला कमालपुर, थाना मॉर्डन टाउन, जनपद होशियारपुर, (पंजाब) उम्र 36 वर्ष, किरन रानी, निवासी मकान नंबर 540, कमला नेहरू कॉलोनी, निकट काली मंदिर थाना कैंट, जनपद भटिंडा, उम्र 39 वर्ष, शांति, निवासी 49, वार्ड नंबर 23, थाना किला, जिला लुधियाना, उम्र 68 वर्ष, कमला, गली नंबर 02, न्यू दीप विहार कॉलोनी, थाना बस्ती चौक, जनपद लुधियाना, उम् 50 वर्ष, आशा, निवासी कमला नेहरू कॉलोनी एल, थाना कैंट, जनपद भटिंडा, उम्र 58 वर्ष और गीता निवासी 540/18ए, गली नंबर 4, जसवंत नगर, थाना बस्ती चौक, लुधियाना, उम्र 45 वर्ष हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *