राम की जन्मभूमि पर मनाया जायेगा ‘आनंदोत्सव’

अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम की जन्मभूमि अयोध्या नगरी में चैत्र नवरात्र पर नौ दिनों तक आनंदोत्सव मनायेगा।

ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि 22 मार्च से चैत्र नवरात्र प्रारम्भ हो रहा है, जो 30 मार्च तक चलेगा। इसी दिन चैत्र रामनवमी अर्थात् भगवान राम के जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बार चैत्र नवरात्र पर नये ढंग से नौ दिनों तक आनंदोत्सव मनाने का संकल्प लिया गया है। पिछले दो वर्षों का चैत्र नवरात्र कोरोना काल में चला गया, जिसके कारण भव्यता से कोई उत्सव नहीं मना पाये लेकिन इस बार श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने नौ दिनों तक बड़े ही भव्यता से उत्सव मनाने का फैसला लिया है।

उन्होंने बताया कि इस उत्सव में खेलकूद जो ओलम्पिक का हिस्सा है शामिल किया जायेगा। साथ ही अवध क्षेत्र के नये उभरते कथा व्यास, कवि, भजन गायक तथा युवकों की दौड़, साइकिल, तैराकी ऐसे विभिन्न आयोजन किये जायेंगे। जिससे अवध क्षेत्र के नये उभरते कलाकारों को एक अच्छा प्लेटफार्म मिल सके।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि कार्यक्रमों के लिये ट्रस्ट ने रामजन्मभूमि महोत्सव समिति का गठन किया है, जिसमें महंत गिरीशपति त्रिपाठी, महंत मिथिलेश नंदनी शरण, आशीष मिश्रा, सत्येन्द्र गुप्ता, डा. अनिल मिश्रा, गोपाल जी, सुमधुर समेत सात लोगों की टीम गठित की गयी है। रामजन्मोत्सव के स्तर पर राज्य स्तरीय सात दिवसीय खेल प्रतियोगिता आयोजित है जिसमें 21 किमी साइकिल रेस, 21 किमी मैराथन दौड़, खो-खो, कबड्डी, वालीबाल आदि शामिल हैं। इसमें अवध क्षेत्र अर्थात् चौरासी कोस परिक्रमा के अन्दर रहने वाले लोग भाग ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक 3000 लोग प्रतियोगिता के लिये पंजीकरण करा चुके हैं। खेलकूद प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों लोग भाग ले सकते हैं। तीन चार दिन अयोध्या में मेलार्थियों की काफी भीड़ रहेगी। प्रतियोगिता में मेलार्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *