गुलदार की धमक से लोग परेशान, वन विभाग ने की सर्तक रहने की अपील

इन दिनों पौड़ी शहर समेत जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में गुलदार की दहशत एक बार फिर देखने को मिल रही है. वहीं वन विभाग के अधिकारी लोगों को गुलदार से सतर्क रहने के लिए कह रहे हैं. वन रेंजर मंदाल रेंज ने गुलदार की दहशत के मद्देजनर धुमाकोट व इससे सटे सल्ट क्षेत्र के थानाध्यक्षों को पत्र लिखकर सर्तकता बरतने को कहा है.

पौड़ी में नगर क्षेत्र के एसवीएम इंटर कॉलेज को जाने वाले मार्ग में सुबह करीब 8 बजे गुलदार दिखाई देने से अफरा-तफरी मच गई. अभिभावकों व अन्य राहगीरों ने गुलदार को शहर के तिमली मोटर मार्ग पर बेखौफ घूमते देखा. वहीं वन विभाग के मंदाल रेंज कार्यालय ने हाईवे पर यात्रा करने वालों, वाहन चालकों व आम राहगीरों से सर्तकता बरतने की अपील की. वन क्षेत्राधिकारी मंदाल रेंज अनमोल ईष्टवाल ने थानाध्यक्ष सल्ट व धुमाकोट को पत्र भेजकर मर्चूला व शंकरपुर क्षेत्र में काशीपुर-रामनगर-थलीसैंण-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलदार के खतरे को देखते हुए सर्तक रहने को कहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *