उत्तराखण्ड पुलिस के समाचार : कुछ रिटायर, कुछ की पदोन्नति तथा सैंकड़ो अपराधी हुए गिरफ्तार

सरकारी पोर्टल पर ऑनलाईन फर्जी रॉयल्टी की कूटरचना कर अवैध खनन का व्यापार करने में STF ने किया एक गिरफ्तार

देहरादून। खनन विभाग के सरकारी पोर्टल पर ऑनलाईन फर्जी रॉयल्टी की कूटरचना कर अवैध खनन का व्यापार करने में 01 अभियुक्त गिरफ्तार

बढ़ते साईबर अपराधों के परिप्रेक्ष्य में अपराधी नित्य नये-नये तरीके एंव विभिन्न माध्यम से धोखाधड़ी एंव अवैध तरीके से धन कमाने का प्रयास कर रहें है । इसी क्रम में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून निरन्तर साईबर मामलों का विश्लेषण एंव अनावरण में अग्रसर है।
दिनांक 14 जुलाई 2020 को तत्कालीन नोडल अधिकारी (स्वर्गीय) रश्मि प्रधान भूतत्व एंव खनिकर्म अधिकारी की तहरीर के आधार पर मु0अ0 संख्या- 19/2020 धारा 66, 66सी आई0टी0 एक्ट साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में पंजीकृत हुआ । वादनी श्रीमति रश्मि प्रधान द्वारा अवगत कराया गया था कि वह स्वंय भूतत्व एंव खनिकर्म विभाग की नोडल है और उनके द्वारा बताया गया कि एक अवैध खनन का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें विभाग की ई-रवन्ना पोर्टल के माध्यम से एक फर्जी आई0डी0 संख्या MO 6102 2325 का प्रयोग करके अवैध खनन किया जा रहा है एंव उपरोक्त फर्जी आई0डी0 का डेटा/ विवरण भी अज्ञात लोगो द्वारा डिलिट(नष्ट) कर दिया गया है ।
अभियोग में फर्जी आई0डी0 संख्या MO 61022 325 विक्रम सिंह बिष्ट के नाम से पंजीकृत होना पाया गया तथा खनन से जुड़े कई लोगो के विवरण प्राप्त हुये थे ।
अभियोग मे 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया जा चुका है साथ ही साक्ष्यो को आगे बढाते हुए यह बात प्रकाश मे आयी की अनिल उपरोक्त द्वारा उसके एक साथी से खनन कारोबार मे जल्दी ज्यादा मुनाफा करने की बात तय हुयी, उसके बाद फर्जी आईडी को अपने स्टोन क्रेशर पर इलैक्ट्रानिक माध्यम से मंगवायी एवं उसकी खरीद फरोख्त जारी रखी। खरीद फरोख्त से सम्बन्धित काफी फ़र्ज़ी रवन्ना व दस्तावेज अभियुक्त से बरामद कम्प्यूटर उपकरणो मे भी मिले है जिसमे इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगो के बारे मे भी महत्वपूर्ण सूचनायें प्राप्त हुयी है । विवेचना में एनआईसी उत्तराखण्ड के एक अधिकारी की भी संलिप्तता के साक्ष्य मिले है जिसके सम्बन्ध में विवेचनात्मक कार्यवाही चल रही है।  अभियुक्त अनिल कुमार हाल सिद्धान्त स्टोन क्रेशर सहीद वाला ग्रांट बुग्गावाला ,हरिद्वार उपरोक्त से बरामद लैपटॉप व फोन से अनेक महत्वपूर्ण सूचनायें एवं अवैध खनन कारोबार से जुड़े अन्य लोगो के विषय मे काफी महत्वपूर्ण सूचनायें संकलित हुयी है, अभियुक्त को विवेचना में प्राप्त हुये साक्ष्यो के आधार पर धारा 420, 471, 201, 120बी भादवि व 66, 66सी आईटी एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया है। बरामद कम्प्यूटर उपकरणो को अन्य साक्ष्यो के संकलन हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जायेगा ।

अपराध विधिः- भूतत्व एंव खनिकर्म विभाग के ई-रवन्ना पोर्टल पर आई0डी0 बनाकर अवैध खनन का अपराध करना ।

मुकदमा अपराध संख्या-19/2020 अन्तर्गत धारा 420, 471, 201, 120बी भा0द0वी0 व 66, 66सी आई0टी0 एक्ट। अभियुक्त से बरामदगी-
01 अदद लैपटॉप, 01 मोबाईल फोन VIVO, विभिन्न इलैक्ट्रानिक दस्तावेज यथा फर्जी रॉयल्टी, रवन्ना एवं जीएसटी से सम्बन्धित दस्तावेज। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण – अनिल कुमार पुत्र सुलेख चौहान निवासी ग्राम तेलपुरा थाना बुग्गावाला हरिद्वार उम्र-45 वर्ष।

पुलिस टीम में निरीक्षक अमर चन्द शर्मा
उ0नि0 राजेश ध्यानी, कॉ0 मुकेश कुमार,
का0 चालक शंकर सिंह नेगी सम्मलित रहे।

ईनामी, वांछित अपराधियों, वारण्टियों की गिरफ्तारी एवं हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन अभियान में 391 अपराधी गिरफ्तार

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं अपराध नियंत्रण हेतु उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देशन में प्रदेश में ईनामी, वांछित अपराधियों, वारण्टियों की गिरफ्तारी एवं हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन के लिए दिनांक 01 दिसम्बर 2020 से एक माह का एक विशेष अभियान चलाया गया।

पुलिस महानिदेशक द्वारा इस विशेष अभियान के अन्तर्गत की गई कार्यवाही की आज दिनांक 31 दिसम्बर, 2020 को समीक्षा की गयी। अभियान के अन्तर्गत इस आलोच्य अवधि में विभिन्न अभियोगों में वांछित अपराधियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए कुल 391 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

अभियान के अन्तर्गत इस अवधि में कुल 57 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 01 पर एक लाख का ईनाम घोषित था।

विभिन्न प्रकरणों में गैर जमानती वारण्टों में वांछित चल रहे 203 वारण्टियों की भी गिरफ्तारी की गई है। अभियान के अन्तर्गत कुल 651 वांछित, ईनामी अपराधियों एवं वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रचलित हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन व निगरानी करके 125 के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई, 14 नए पेशेवर अपराधियों पर सतर्क निगरानी रखने हेतु उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है।

प्लाटून कमाण्डर से दलनायक पद पर पदोन्नत हुए एस आई राम प्रकाश भट्ट

उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस एवं प्लाटून कमाण्डर से दलनायक पद पर पदोन्नत हुए उपुलिस मुख्यालय में तैनात श्री अजय रावत एवं श्री रामप्रकाश भट्ट को आज पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कंधे पर तीसरा स्टार लगाकर उन्हें पदोन्नति की शुभकामनाएं देते हुए मेहनत व लगन से कार्य करने के निर्देश दिये।

संजय बिश्नोई व  धीरेन्द्र सिंह रावत पुलिस उपाधीक्षक  एवं अनुचर सूरजमणी भट्ट को सेवानिवृत्त पर डीजीपी ने दिए प्रतीक चिन्ह

आज अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण करके

सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस उपाधीक्षक संजय बिश्नोई, धीरेन्द्र सिंह रावत एवं अनुचर  सूरजमणी भट्ट को डीजीपी अशोक कुमार  द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया और पुलिस विभाग को दी गयी सेवाओं की सराहना करते हुए उनको सपरिवार स्वस्थ्य रहने व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या/सहायता में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *