ये है शिलान्यास :  एनएच के चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने किया साढ़े 14 करोड़ से बनने वाले पुलों का शिलान्यास

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की इच्छा से कराया शिलान्यास

(हेम बहुगुणा)

रामनगर। धनगढ़ी व पनोद नाले पर पुल बनाने का काम रविवार से शुरू हो गया। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की इच्छा अनुसार पुलों का शिलान्यास नेशनल हाईवे के चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने किया। साथ ही इस मौके पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि नेशनल हाईवे 309 पर धनगढ़ी व पनोद नाला बरसात में आने जाने वालों के लिए मुसीबत का सबब बन जाता था। अक्सर इस नाले पर वाहन बह जाते थे। कई बार बड़े हादसे भी हुए हैं। लंबे समय से इन पर पुल बनाए जाने की मांग उठाई जा रही थी। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने इसके लिए खासे प्रयास किए। वह राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिले और उन्हें समस्या से अवगत कराया। इस पर नितिन गडकरी ने पुल पास करने के साथ रकम भी जारी कर दी। नेशनल हाईवे चाहता था कि पुलों का शिलान्यास अनिल बलूनी करें। इसके लिए उनसे आग्रह भी किया गया, लेकिन अनिल बलूनी ने चाहा कि पुलों का शिलान्यास वरिष्ठ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से कराया जाए। बलूनी की इच्छा अनुसार रविवार को पुलों का शिलान्यास नेशनल हाईवे के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बाली राम से कराया गया। धनगढ़ी नाले पर बनने वाले पुल की लागत 8:30 करोड़ व पनोद नाले पर बनने वाले पुल की लागत करीब 6:30 करोड़ रुपए है। एनएच के अधिकारियों ने कहा है कि अगली बरसात तक पुल बनकर तैयार हो जाएंगे। उद्घाटन के अवसर पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, एसडीएम विजय नाथ शुक्ला, भाजपा नेता नरेंद्र शर्मा, मदन जोशी, मनीष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *