पांचआईएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल

देहरादून। आज शासन ने पाँचआईएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है। जारी किए गए शासनादेश के अनुसार आईएएस सौजन्या को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सचिव से अवमुक्त कर मनीषा पंवार को ये ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। किस किस  IAS के विभागों के फेरबदल किये गये हैैं….

आईएएस मनीषा पवार को अपर मुख्य सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की अतरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई।

आईएएस सौजन्या से हटाया गया सचिव, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास का पदभार।

अरविंद सिंह ह्यांकी को सचिव, वन की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपे जाने का आदेश निरस्त किया गया है।

आईएएस रविनाथ रमन को सौंपा गया सचिव, वन का अतिरिक्त प्रभार।

आईएएस पंकज कुमार पांडे को सचिव (प्रभारी) कार्यक्रम क्रियान्वयन की सौंपी गयी अतिरिक्त जिम्मेदारी।

ज्ञात हो कि बीते दिनों महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के निदेशक वी.षणमुगम के गायब होने का मामला विगत दिनों काफी चर्चाओं में रहा था। निदेशक वी.षणमुगम द्वारा फोन ना उठाए जाने पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के द्वारा  एसएसपी को पत्र लिखकर तलाश करने की बात कही थी। हालांकि उस दौरान जब मामले की तह में जाया गया तो तथ्य सामने निकल कर आए कि निदेशक वी.षणमुगम एहतियातन होम क्वारंटाइन थे, जिसकी सचिव सौजन्य को भी दी थी।  ऐसे में अब सचिव सौजन्या को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के पद से हटया जाना चर्चाओं में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *