कोरोना उत्तराखंड : आज 1015 नए पॉजिटिव से आंकड़ा पहुंचा 28226 पर, दून में फिर सर्वाधिक 275

कोरोना उत्तराखंड : आज 1015 नए पॉजिटिव से आंकड़ा पहुंचा 28226 पर, दून में फिर सर्वाधिक 275

क्या शासन प्रशासन जिम्मेदारी लेगा इन कल के भविष्य की?”

“रोजाना कोरोना संक्रमण के एक ओर भयावह आँकडे़ राजधानी दून में वहीं दूसरी ओर 9वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों के स्कूलों के खोले जाने की तैयारी में प्रशासन, क्या इन परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये, स्कूलों का खुलना उचित होगा? अभी तो शासन से बढ़ता कोरोना आँकडा़ थम नहीं पा रहा है झब अवोध बच्चे भी घरों से निकल पडे़गे तब क्या हश्र होगा, कल्पना तो कर लो सरकार! क्या शासन प्रशासन जिम्मेदारी लेगा इन कल के भविष्य की?”

देहरादून। आज पूरे प्रदेश में 1015 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 28226 पर पहुँच चुका है।

प्रदेश में अभी तक 18783 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 8955 मामले एक्टिव है।

राज्य में अभी तक 377 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मृत्यु हो चुकी है।

राज्य मे अभी तक 440687 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव, 12451 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जबकि 9372 सैम्पल की रिपोर्ट आई है निगेटिव।

आज टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए 8116 सैम्पल।

आज की रिपोर्ट जनपदों में……

देहरादून में सर्वाधिक 275 व दूसरे नम्बर पर यू एस नगर में 248, हरिद्वार – 157, नैनीताल – 118, पौड़ी – 58, पिथौरागढ़ – 41, रुद्रप्रयाग – 30, अल्मोड़ा – 24, चमोली – 24, टिहरी – 21, बागेश्वर – 18 और उत्तराकाशी में 1 पाजिटिव मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *