कन्टेंनमेंट जोन घोषित वार्ड नम्बर-10 भानियावाला  : डीएम

कन्टेंनमेंट जोन घोषित वार्ड नम्बर-10 भानियावाला  : डीएम

सम्पूर्ण गर्भावस्था की ट्रेकिंग की जाय  : जिलाधिकारी

पोषण अभियान, बाल विवाह रोकथाम तथा वन स्टाॅप सेन्टर योजना के अन्तर्गत गठित जनपद स्तरीय प्रबन्धन समिति की बैठक


देहरादून दिनांक 25 अगस्त 2020 (जि.सू.का)।जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नम्बर-10 भानियावाला में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। वार्ड नम्बर-10 भानियावाला का वह हिस्सा, जिसके पूरब दिशा में भवन अवतार सिंह नेगी, पश्चिम दिशा में हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग, उत्तर दिशा में अवतार सिंह नेगी के घर जाने वाला मार्ग तथा दक्षिण दिशा में बरफ सिंह रावत का अवासीय भवन अवस्थित है को कन्टेंमेंन्ट जोन घोषित किया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा जनपद में निरन्तर डेंगू-मलेरिया उन्मूलन अभियान चलाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आशा कार्यकर्तियों एवं फैसिलिटेटर्स की 19 टीमों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में 356 घरों का भ्रमण किया गया, जिसमें से 107 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया तथा 2754 कंटेनर की जांच की गई, जिनमें से 210 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया टीमों के द्वारा सभी जगह पाया गया लार्वा नष्ट करते हुए जनमानस को स्वास्थ्य शिक्षा हेतु डेंगू ,मलेरिया एवं कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया गया तथा जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए।

जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 189 व्यक्तियों के चालान किये गये। जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न स्थानों में अधिकृत 10 मोबाईल वैन के माध्यम से 102 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा कन्टेनमेंट जोन क्षेत्रों में 41 ली0 दूध विक्रय किया गया।
विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 286 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारेंनटीन किया गया है। जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 192 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 452 व्यक्ति पंहुचे देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 359 तथा काठगोदाम हेतु 425 व्यक्ति गये। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोलरूम में 25 काल प्राप्त हुई, जिनमें 24 काॅल पास हेतु एवं 1 मेडिकल हेतु प्राप्त हुई।

जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 45 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। आज जनपद में 40 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमण के उपचार के पश्चात स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं तथा वर्तमान में जनपद में 893 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत उपचाररत् हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज कुल 1475 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये।

आशा कार्यकर्तियों द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 1914 व्यक्तियों का फाॅलोअप किया गया है। अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 498 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंनटीन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा होम क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की लगातार दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है आज जनपद में कुल 5098 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया तथा अब-तक कुल 58455 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया है। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के बनाये गये विभिन्न क्वारेंनटीन सेन्टरों में कांउसिलिंग टीम द्वारा निरन्तर क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की कांउसिलिंग की जा रही है, जिसके अन्तर्गत आज 59 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी तथा माह जून से अब-तक कुल 4336 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी है।

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 41 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी।

कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों के चिकित्सकों/कार्मिको हेतु 121 एन-95, 1040 ट्रिपल लेयर मास्क, 20 पीपीई किट, 50 वीटीएम वायल, 42 सेनिटाइजर, 1600 एग्सामिनेशन गलब्स वितरित किये गये।

सम्पूर्ण गर्भावस्था की ट्रेकिंग की जाये : जिलाधिकारी

यह निर्देश जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढाओ एवं महिला शक्ति केन्द्र योजना के अन्तर्गत गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये। निर्देश देते हुए कहा कि प्रेगनेंसी के पूरे 9 माह की अवस्था का रिकार्ड रखें तथा बीच-बीच में सम्बन्धित युगल को फाॅलो भी करते रहें। उन्होंने सर्वसमाज, माता-पिता और बालक-बालिकाओं को कोविड-19 को देखते हुए ई-माध्यम से (नुक्कड़ नाटक को दर्शाती हुई वीडिया सोशल मीडिया पर) तथा आकर्षक ब्रोशर्स व हस्तपुस्तिका के माध्यम से जागरूक करने पर जोर देने के निर्देश दिये। उन्होंने काउन्सिलिंग को इक्वलिटी (समानता) के आधार पर अमल में लाने के निर्देश दिये, जिससे बालिकाओं के साथ-साथ बालकों (लड़कों) की भी काउन्सिलिंग हो जाय। लड़कों को भी महिलाओं से सकारात्मक व्यवहार करने और समाज में उनकी सर्वस्वीकार्यता बतायी जाय। साथ ही लड़कों को भी महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े कानून यथा पोक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा अधिनियम इत्यादि की जानकारी दी जाय। साथ ही काउन्सिलिंग में विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्यों की भी सहायता ली जाय।

जिलाधिकारी ने पी.ए.सी, नागरिक पुलिस व होमगार्ड की महिला बैरक में भी सेनेटरी नैपकीन मशीन और इन्सूलेटर मशीन बैरक लगाने के क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिये। साथ ही पृथक महिला शौचालयों और उनकी साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में ऐसे प्रमुख कार्यालय यथा मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, कलेक्टेªट परिसर, तहसील परिसर, विकासखण्ड परिसर इत्यादि में धात्री (दूध पिलाने वाली माताओं) महिलाओं को फिडिंग रूम की व्यवस्था की जाय। इसके अतिरिक्त उन्होंने 18 वर्ष से अधिक की ड्राप आउट बालिकाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने, वरिष्ठ नागरिकों और 14 वर्ष से छोटे अनाथ बच्चों को एक-दूसरे के सानिध्य में रखने के लिए होमवर्क करने, महिलाओं के संस्थागत प्रसव को बढाने तथा बच्चों के विभिन्न एजगु्रप का लगातार डाटा अपडेट करते रहने के भी निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अखिलेश मिश्रा, महाप्रबन्धक उद्योग शिखर सक्सेना, जिला पूर्ति अधिकारी जी.एस कण्डारी, सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह, प्रवर अधीक्षण डाकघर (भारत सरकार) ए.पी चमोला सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी/कार्मिक उपस्थित थे।

पोषण अभियान, बाल विवाह रोकथाम तथा वन स्टाॅप सेन्टर योजना के अन्तर्गत गठित जनपद स्तरीय प्रबन्धन समिति की बैठक

जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पोषण अभियान, बाल विवाह रोकथाम तथा वन स्टाॅप सेन्टर योजना के अन्तर्गत गठित जनपद स्तरीय प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने पोषण अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि अति कुपोषित और कुपोषित श्रेणी में अंकित बच्चों में तेजी से सुधार करते हुए उनको सामान्य बच्चों की श्रेणी में लाया जाय। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को भी ऐसे बच्चों की नियमित स्वास्थ्य देखभाल करने और बेहतर पौष्टिक भोजन तथा सन्तुलित दिनचर्या बनाने के प्रयास करने तथा माता-पिता की भी इस सम्बन्ध में कांसिलिंग करनें के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने बाल विवाह रोकने, बच्चों की भिक्षावृत्ति रोकने तथा ह्यूमन बाल टैªफिकिंग (तस्करी) की गंभीरता से रोकथाम के जिला प्रबन्धन समिति और टास्क फोर्स को निर्देश दिये।

उन्होंने निर्देशित किया कि जो लोग बाल विवाह के दोषी पाये जाते है उन पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाय। साथ ही बच्चों से भिक्षावृत्ति करवाने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखते हुए इसके पीछे के असामाजिक तत्वों को बेनकाब करते हुए उन पर सख्त कार्यवाही की जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अखिलेश मिश्रा, महाप्रबन्धक उद्योग शिखर सक्सेना, जिला पूर्ति अधिकारी जी.एस कण्डारी, सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह, प्रवर अधीक्षण डाकघर (भारत सरकार) ए.पी चमोला सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी/कार्मिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *