कोरोना ब्रेकिंग : उत्तराखंड एम्स में 54 पॉजिटिव और मिले, 1465 हुआ

कोरोना ब्रेकिंग : उत्तराखंड एम्स में 54 पॉजिटिव और मिले, 1465 हुआ

एम्स ऋषिकेश से अभी कुछ देर पहले आई अपडेट्स

देहरादून / ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी थपलियाल ने बताया कि दादूपुर, नजीबाबाद डिस्ट्रिक्ट बिजनौर उत्तरप्रदेश निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति बीती 7 जून को एम्स ऋषिकेश की इमरजेंसी में सांस की दिक्कत के साथ आए थे, इन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कर लिया गया था तथा उनका कोविड सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है। यह व्यक्ति वेंटिलेटर पर एम्स की कोविड वार्ड में भर्ती है।
उनके अनुसार देहरादून – 01(एम्स ऋषिकेश), टिहरी गढ़वाल – 44 (फकोट से आए 38 सैंपल) (नरेंद्र नगर के 6), हरिद्वार- 05 (रूड़की के 05 सैंपल) एवं पौड़ी गढ़वाल – 04 कुल 54 मामले।

उन्होंने बताया कि इसकी सूचना एम्स संस्थान की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दे दी गयी है।

आज की अब पूरी तस्वीर :- गढ़वाल मण्डल में –
देहरादून में कोरोना मरीजों की संख्या 426
हरिद्वार में कोरोना मरीजों की संख्या 153
पौड़ी गढ़वाल में कोरोना मरीजों की संख्या 51
उत्तरकाशी में कोरोना मरीजों की संख्या 23
चमोली में कोरोना मरीजों की संख्या 34
टिहरी गढ़वाल में कोरोना मरीजों की संख्या 192
रुद्रप्रयाग में कोरोना मरीजों की संख्या 24

कुमाऊँ मण्डल में –
नैनीताल में कोरोना मरीजों की संख्या 324
उधमसिंहनगर में कोरोना मरीजों की संख्या 90
अल्मोड़ा में कोरोना मरीजों की संख्या 73
बागेश्वर में कोरोना मरीजों की संख्या 35
पिथौरागढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 44
चंपावत में कोरोना मरीजों की संख्या 48

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *