एम्स मैं हुई एक और कोरोना संक्रमित महिला की मौत, दस और  निकले पाजिटिव में मृतका का पति भी

एम्स मैं हुई एक और कोरोना संक्रमित महिला की मौत, दस और  निकले पाजिटिव में मृतका का पति भी

कोरोना से पहले हो चुकी प्रदेश मेंआठ मोत

8 अन्य केसों में भी कोविड पॉजीटिव की पुष्टि

ऋषिकेश/ देहरादून। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में बुधवार को 3 लोगों की जांच रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि पहला मामला रुद्रप्रयाग जनपद के ग्राम गूनाल निवासी एक 58 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। यह व्यक्ति 31 मई को मुंबई से ऋषिकेश पहुंचा था, जिसे प्रशासन द्वारा 1 जून को एम्स की ओपीडी में चैकअप के लिए लाया गया था । जहां इसका कोविड सैंपल लिया गया। इस व्यक्ति को सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश में कोरंटाइन किया गया था।

दो अन्य केस में एक पति व पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पुरकाजी मुजफ्फरनगर निवासी दंपति पुरूष 26 वर्ष एवं महिला 25 वर्ष की है। यह दोनों 1 जून को एम्स ओपीडी में आए थे। पत्नी को अत्यधिक अनीमिया, उल्टी एवं डायरिया की शिकायत होने पर एम्स आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया था। साथ ही प्रोटोकॉल के तहत दोनों लोगों का कोविड टेस्ट लिया गया। जिसकी आज बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज ही इस कोविड संक्रमित 25 वर्षीया महिला की मृत्यु हो गई है। जिसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है और 26 वर्षीय इस पुरुष को एम्स में भर्ती कर लिया है। इनके कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए जानकारी जिला सर्विलांस अधिकारी को से दी है।

इसके अलावा 8 अन्य केसों में भी कोविड पॉजीटिव की पुष्टि हुई है। जिनमें उत्तरकाशी के 2, टिहरी का 1, कोटद्वार के 2, यमकेश्वर के 2 व 1 पौड़ी क्षेत्र का है। इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *