कोरोना ब्रेकिंग : 297 पहुँचा आकँडा़, 53 नये मामले
देहरादून। कोरोना कहर के ममालों में कल से आगे आज की स्थिति नजर आ रही है। प्रदेश में कोरोना के मामलों का आंकड़ा आज 297 पहुंच गया है। हालांकि अभी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना अपडेट बुलेटिन जारी नहीं किया है।
सूत्रों ने बताया कि अभी भी सबसे अधिक मामले नैनीताल जिले में ही हैं।
ज्ञात हो कि शनिवार रात के बाद रविवार दोपहर 12 बजे के बीच 53 नए मामले प्रदेश में सामने आए हैं।
उत्तराखंड में कल शनिवार की शाम तक कुल आंकड़ा 245 पर पहुंचा था और शनिवार को कुल 92 मामले सामने आए थे। आज रविवार को सुबह ही 53 नए मामले सामने आ चुके हैं।
आजकल स्वास्थ्य विभाग दिन में दो बार कोरोना बुलेटिन जारी कर आंकड़े बताता है। अभी आज शाम को भी दूसरा बुलेटिन जारी किया जाएगा।
अब तक पता चले आंकड़ों के मुताबिक नैनीताल में सबसे ज्यादा 85 संक्रमित हैं। राजधानी देहरादून का आंकड़ा 62 है।

बताया जा रहा है कि अब तक कुल 56 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं।
आज ऋषिकेश एम्स में दो नए मामले सामने आए हैं इनमें से एक नर्सिंग ऑफिसर बताया गया है जो कोरोना संक्रमित पाया गया है।
ज्ञात हो कि अधिकतर जिलों को ऑरेंज घोषित करने की तैयारी
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि सरकार जल्द ही प्रदेश के ज्यादातर जिलों को ऑरेंज जोन में रखने जा रही है। इसके लिए मंथन चल रहा है और जिलों में संक्रमितों की संख्या के हिसाब से उनके कलर तय कर लिए जाएंगे। इधर सरकार हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।
सावधान रहिये और कोरोना के साथ बचते हुये रहने की आदत डाल लीजिये। आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहिए। हालात काबू हो जाएंगे। बस, सबको ध्यान रखना है कि संक्रमण किसी भी तरह फैलने न पाए। इसके लिए सावधानी ही एकमात्र उपाय है और अगर सब सावधान रहेंगे तो कोरोना नहीं फैल सकता।