त्रृषीकेश में कोरोना पाजिटिव के मिलने से बैराज कालोनी भी कंटेनमेंट जोन घोषित : डीएम

त्रृषीकेश में कोरोना पाजिटिव के मिलने से बैराज कालोनी भी कंटेनमेंट जोन घोषित : डीएम

देहरादून।जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्र्तगत गुरू रोड पटेलनगर मे कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उत्तराखण्ड महामारी रोग, कोविड-19 विनियम, 2020 महामारी रोग अधिनियम-1897 तथा आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत गुरू रोड पटेलनगर का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में श्याम सिंह नेगी का घर, पश्चिम दिशा में आहूजा टेंट हाउस, उत्तर दिशा में विजय जलाल का घर तथा दक्षिण दिशा में कल्याण सिंह राठौर का आवास अवस्थित है को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित करते हुए पूर्णतः लाॅक डाउन के आदेश दिये गये हैं।

ज्ञात हो कि इसी क्रम में नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत A टाईप बैराज कालोनी सिंचाई विभाग ऋषकेश को जिसके पूरब दिशा में सिंचाई विभाग परियोजना खण्ड ऋषिकेश बैराज कालोनी रोड (गंगा नदी के छोर तक), पश्चिम दिशा में कोरोना पाॅजिटिव को आंवटित सरकारी आवास A -26 व उसी पंक्ति में लगते हुए अन्य आवासीय मकान की पंक्ति के छोर तक, उत्तर दिशा में बैराज कालोनी रोड, जो सिंचाई विभाग परियोजना खण्ड के आवास A-22 तक तथा दक्षिण दिशा में बैराज कालोनी की रोड जो सिंचाई विभाग परियोजना खण्ड के A -टाईप आवास संख्या 28 के छोर तक अवस्थित है को भी कन्टेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उक्त क्षेत्रान्तर्गत समुचित व्यवस्था यथा खाद्य सामग्री, आवश्यक वस्तुएं, सफाई व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उक्त क्षेत्रान्तर्गत सभी दुकानों, प्रतिष्ठान, कार्यालय, बैंक इत्यादि पूर्णतः बंद रहेंगे।

जिला प्रशासन द्वारा निर्गत आदेशों का शत् प्रतिशत् अनुपानल जन सामान्य की जीवन रक्षा हेतु अनिवार्य होगा। आदेशों के उल्लंघन की स्थिति में उत्तराखण्ड महामारी रोग, कोविड-19 विनियम, 2020 महामारी रोग अधिनियम-1897 एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005,  की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी डाॅ श्रीवास्तव ने यह भी अवगत कराया है जनपद में  Co- Morbidity अवस्था अर्थात जिन व्यक्तियों (गर्भवती महिला, मधुमेह रोगी, हृदय रोगी, या जिनका डायलिसिस चल रहा हो ) की प्रतिरोधक क्षमता कम होने के फलस्वरूप कोविड-19 संक्रमण का खतरा अधिक  है की अब आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के द्वारा  मैपिंग कर माॅनिटिरिंग का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। इसके लिए आई.एम.ए एवं विभिन्न चिकित्सालयों से ऐसे व्यक्तियों का डाटा प्राप्त किया जा रहा है। इसी क्रम में ऐसे चिन्हित व्यक्तियों का मैपिंग/ माॅनिटिरिंग के उपरान्त फोलोअप किया जायेगा जिससे Mortality Rate  को न्यून रखते हुए सम्बन्धित को कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके।

जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि ‘‘वन्दे भारत योजना’’ के अन्तर्गत विदेश जा रहे अथवा विदेश से वापस भारत लौट रहे व्यक्तियों को पास निर्गत करने हेतु नगर मजिस्ट्रेट देहरादून को अधिकृत किया गया है। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट देहरादून को भारत सरकार के गृह एवं विदेश नागरिक उड्यन मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुरूप पास निर्गत करने के निर्देश दिये।

जनपद देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर  से विभिन्न जनपदों के 73 व्यक्तियों को 3 बसों के माध्यम से सम्बन्धित जनपदों में भेजा गया, जिसमें नैनीताल के 5, पिथौरागढ के 2, बागेश्वर के 12, अल्मोड़ा के 6, हरिद्वार के 2, चम्पावत के 4, चमोली के 14, रूद्रपयाग के 11 एवं उत्तरकाशी के लिए 17 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्क्रीनिंग के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजा गया। इसी प्रकार मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश के 281 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच एवं थर्मल स्क्रीनिंग के उपरान्त 8 बसों के माध्यम से सम्बन्धित जनपद को भेजा गया।

इसी प्रकार आज देहरादून से रायपुर छत्तीसगढ हेतु एक विशेष ट्रेन के माध्यम से  देहरादून के 932 तथा हरिद्वार से 197  व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच एवं थर्मल स्क्रीनिग के उपरान्त उनके गृह राज्य भेजा गया।

कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत किये गये लाॅक डाउन अवधि में विभिन्न संस्थाओं एवं व्यक्तियों द्वारा निरन्तर निराश्रित एवं निर्धन परिवारों/ व्यक्तियों हेतु भोजन के पैकेट एवं राशन उपलब्ध करवाकर जिला प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, सत्य सांई सेवा संस्थान, शिल्पा प्रोडक्शन, ग्लोबल गाॅडमदर फाउंडेशन राजपुर रोड, कालिका मन्दिर समिति, स्काउट गाईड/सिविल डिफेंस, सीता रसोई-बालाजी सेवा समिति द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।

जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 3400 व्यक्तियों को  भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, थाना पटेलनगर में 500, पटेलनगर चैकी में 528, धारा चैकी में 350, इन्दिरानगर चैकी में 150, थाना रायपुर में 400, थाना नेहरूकालोनी में 700, आईएसबीटी चैकी में 520, नगर निगम में 75, कचहरी में 100, घंटाघर में 43, पत्थरीबाग में 4, ट्रांस्पोर्टनगर में 20, आईटी पार्क में 10, व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।

जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 897 निराश्रित पशुओं जिसमें 537 श्वान, 311 गौवंश एवं 49 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। दून हैप्पी मील्स में श्री बृजभूषण  कर्णवाल, सेवलाकला द्वारा 5 अन्नपूर्णा किट उपलब्ध कराई गई। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 995 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 13123 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 2562 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत डाॅ ए.के डिमरी, डाॅ फिर्मल एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा आकाशवाणी केन्द्र के देहरादून के 31 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु औषधि का वितरण भी किया गया। कोविड-19 के संक्रमण के  दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 75 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिनमें पास हेतु 73 एवं राशन हेतु 2 काल प्राप्त हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *