खबर का असर : दून की चमन विहार व ऋषिकेश की वार्ड 24 एवं वार्ड 25 हुये मुक्त : डीएम

दून की चमन विहार, लेन नम्बर 11 व ऋषिकेश की शिवा एन्कलेव वार्ड नम्बर 24 एवं  आवास विकास वार्ड नम्बर 25 मुक्त : डीएम

हमारी खबर पर डीएम ने लिया संज्ञान, किया मुक्त : आभार

देहरादून (जि.सू.का)। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज पत्रकार वार्ता में अवगत कराया है कि जनपद में शेष  4 कन्टेमेंट जोन में 2 से 3 चरण का एक्टिव सर्विलांस का कार्य पूर्ण हो चुका है। 14 दिन के एक्टिव सर्विलांस कार्य के दौरान उक्त क्षेत्रों में अन्य कोई कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति चिन्हित न होने के फलस्वरूप स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त क्षेत्रों को कन्टेंमेंट जोन से मुक्त करने हेतु की गयी संस्तुति के फलस्वरूप नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत कन्टेंमेंट जोन चमन विहार, लेन नम्बर 11 तथा नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत कन्टेंमेंट जोन बीस बीघा कालोनी गली न0 3, शिवा एन्कलेव वार्ड नम्बर 24 एवं  आवास विकास वार्ड नम्बर 25 को कन्टेंमेंट जोन से मुक्त घोषित कर दिया गया है।

ज्ञात हो कि आपके न्यूज पोर्टल polkhol.in ने जनता को अकारण हो रही परेशानी व कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुये प्रतिबन्धित की तिथि वीत जाने के उपरान्त भी दून के चमन विहार सहित कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र को मुक्त न किये जाने को लेकर समाचार प्रकाशित कर डीएम का ध्यान आकर्षित किया था, जिस पर आज इन जोन में चल रहे प्रतिबन्धों को हटाकर मुक्त कर दिया गया।

polkhol.in सदेव जन सरोकारों का पक्षधर है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *