पिटकुल बिजली चोरी में सचिव ऊर्जा को फिर ठेंगा दिखाने का प्रयास!!

पिटकुल बिजली चोरी में सचिव ऊर्जा को फिर ठेंगा दिखाने का प्रयास!!
सब ज्ञात फिर भी अज्ञात?
FIR में अज्ञात’ कैसे जब ड्यूटी पर तैनाती अनिवार्य , फिर रिजर्व एंट्री क्यों?
क्या PGCIL के तकनीकी वरिष्ठ अधिकारी व SIT से नहीं कराई जानी चाहिए यह करोड़ों की बिजली चोरी की जांच!!
(पोल खोल) देहरादून। रायसी लक्सर (रुड़की) प्रकरण में :-
बिजली चोरी पर सचिव ऊर्जा के कड़े तेवरों के बाद भी खेल खेलने से और रायता फैलाने के तथकथित प्रयासों से बाज नही आये पिटकुल के अधिकारी? जबकि यूपीसीएल के विद्युत वितरण, टी एंड सी एवं पिटकुल के ओ एंड एम , टी एंड सी विभाग और संबंधित सब स्टेशन के सीधे तौर पर जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध नामजद FIR होनी चाहिए थी!!
बताया तो यह भी जा रहा हैकि बिना दोनो निगमो के वरिष्ठ अधिकारियों के सरंक्षण के बिजली चोरी हो ही नही सकती और अज्ञात व्यक्ति तो दूर परिंदा भी अंदर पर नही मार सकता ? हर समय उपकेंद्र पर कोई न कोई ड्यूटी पर होता ही है।
क्या निगमों के मुखिया व निदेशक परिचालन जिम्मेदार नहीं?
क्या यह चोरी करोड़ों की चोरी व अवैध कमाई का खेल नही जो न जाने कबसे जारी?
क्या SIT नहीं गठित होनी चाहिए जिसमें PGCIL के वरिष्ठ technical अधिकारी भी हों!
PDF FIR APPLICATION
PDF FIR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *