देहरादून में सड़कों पर उतरेंगे RTO, करेंगे औचक निरीक्षण, डग्गमार वाहनों पर रहेगी नजर

शहर में चरमराती ट्रैफिक व्यवस्था पर प्रभावी कार्रवाई के लिए जल्द ही देहरादून आरटीओ शहर में एक बड़ा अभियान चलाने जा रहा है. इस अभियान का उद्दे्श्य दूनवासियों को राहत देना है. इस अभियान के तहत पब्लिक ट्रांसपोर्ट का औचक निरीक्षण किया जाएगा. साथ में डग्गामार वाहनों पर भी नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही सवारियों की सुविधा को लेकर भी एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा.

देहरादून में पब्लिक ट्रांसपोर्ट विशेष तौर से सिटी बस और विक्रम संचालकों पर अब देहरादून आरटीओ की पैनी नजर है. लगातार सिटी बस और थ्री व्हीलर विक्रम संचालक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को ताक पर रखकर कहीं भी सड़क किनारे गाड़ी लगा कर सवारी बैठना शुरू कर देते हैं. कहीं पर भी चलते ट्रैफिक में सवारी को उतारने लग जाते हैं. देहरादून आरटीओ को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब सिटी बस और विक्रम संचालकों पर आरटीओ का कला डंडा चलने वाला है. केवल सिटी बस और विक्रम संचालक ही नहीं बल्कि ई रिक्शा मेट्रो की शिकायतों के साथ कई वीडियो भी आरटीओ कार्यालय पहुंचे हैं. जिसके बाद अब एक्शन की तैयारी है.

देहरादून आरटीओ संदीप सैनी ने बताया उनकी आरटीओ एनफोर्समेंट के साथ इस संबंध में वार्ता हो गई है. शहर के मुख्य चौराहे दिन में की आईएसबीटी, घंटाघर, रिस्पना पुल, बल्लूपुर चौक सहित शहर के कुछ चिन्हित ऐसे चौक-चौराहा और स्थलों पर आरटीओ की टीम जल्द ही औचक निरीक्षण करने जा रही है. आरटीओ की टीम चेक करेगी की पब्लिक ट्रांसपोर्ट की वजह से तो ट्रैफिक में कोई व्यवधान नहीं आ रहा है. उन्होंने स्पष्ट और से कहा कि चौक चौराहा से 100 मी आगे और 100 मीटर पहले बिल्कुल खुले रहे. आरटीओ संदीप सैनी ने बताया पहले तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सभी स्टेकहोल्डर जिनमें थ्री व्हीलर, विक्रम संचालक, सिटी बस संचालक, थ्री व्हीलर ऑटो, ई रिक्शा इत्यादि को यह संबंध में जानकारी दी जाएगी. इसके बाद कड़ी कार्रवाई होगी.

वहीं, इसके अलावा रिस्पना पुल के पास मौजूद गढ़वाल ट्रैक्टर जीप यूनियन अध्यक्ष ध्रुव सिंह बिष्ट ने डग्गामार वाहनों का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा शहर में बिना स्टैंड से डोर टू डोर सवारी उठाने वाली गाड़ियों से स्टैंड से चलने वाले संचालकों का नुकसान हो रहा है. उन्होंने बताया कि जौनपुर क्षेत्र से आने वाले ट्रैक्टर जीप और चकराता के जौनसार क्षेत्र से आने वाली गाड़ियां शहर में कहीं भी बिना किसी अनुमति के अपना डेरा डाल देती हैं. वहीं से सवारियों को बैठा रही हैं, जबकि सवारियों के लिए अधिकृत स्टैंड की व्यवस्था परिवहन द्वारा की गई है. इसका संज्ञान देहरादून आरटीओ ने लिया है. देहरादून आरटीओ संदीप सैनी ने बताया पहाड़ से जो गाड़ियां आती हैं वह गैराज टू गैराज चलने के लिए होती हैं. उनके लिए रिस्पना पुल के पास स्टैंड की व्यवस्था की गई है. उनके पास शिकायतें प्राप्त हो रही है कि कुछ गाड़ियां प्रिंस चौक के पास देहरादून घंटाघर पेट्रोल पंप के पास खड़ी होती हैं. इसका संज्ञान लिया जा रहा है. उन्होंने कहा इन पर भी कड़ी कार्रवाई होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *