सीएम पुष्कर धामी ने बनबसा में एसएसबी जवानों और अधिकारियों से मुलाकात की. इस अवसर पर सीएम धामी ने एसएसबी जवानों व अधिकारियों से मुलाकात की, साथ ही जवानों का उत्साह वर्धन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने सीमांत सुरक्षा का जायजा भी लिया और एसएसबी के जवानों से संवाद भी किया. इसके बाद सीएम धामी रात्रि विश्राम के लिए अपने खटीमा आवास के लिए रवाना हुए.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार सायं बनबसा पहुंचे, इस दौरान सीएम धामी बनबसा भारत नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी बॉर्डर पोस्ट में एसएसबी जवानों और अधिकारियों से मुलाकात की.इस अवसर पर सीएम धामी ने एसएसबी जवानों से संवाद किया. साथ ही अधिकारियों से वार्ता कर सीमांत सुरक्षा का भी जायजा लिया. सीएम ने एसएसबी जवानों से संवाद कर देश की सुरक्षा को लेकर मनोयोग से उनके द्वारा भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा के साथ सामाजिक सरोकारों के किए जा रहे कार्यों की सराहना की. एसएसबी अधिकारियों से सीएम ने वार्ता कर सीमांत सुरक्षा का जायजा भी लिया.

साथ ही भारत नेपाल सीमा पर स्थित सीमा चौकियों की सुविधाओं समेत विभिन्न जानकारियां ली.सीएम धामी ने कहा कि हमारे देश के वीर जवानों के अदम्य साहस, वीरता व समर्पण की वजह से ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं.भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर एसएसबी के सराहनीय योगदान की भी सीएम ने सराहना की. इसके बाद सीएम अपने निजी आवास खटीमा को रवाना हुए. भ्रमण के दौरान सीएम ने बनबसा से नेपाल तक बन रहे चार किलोमीटर फॉर लेन सड़क निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. वहीं रास्ते में स्थानीय ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.