देहरादून में भीषण हादसा, तेज रफ्तार लग्जरी कार ने छह लोगों को कुचला, चार की मौके पर मौत

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार रात हुए हादसे ने पिछले साल 11 नवंबर की रात हुए इनोवा हादसे की कड़वी यादें ताजा करा दीं. तब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही इनोवा कार का भीषण हादसा हुआ था. उस हादसे में कार सवार 6 युवाओं की मौत हो गई थी. इस बार मर्सिडीज ने देहरादून की सड़क पर कहर बरपाया है. बेकाबू कार ने 6 लोगों को रौंद दिया. इनमें से 4 लोगों की मौत हो गई.

मर्सिडीज कार हादसा देहरादून के राजपुर और साईं मंदिर के बीच बुधवार रात हुआ. अपना काम पूरा करके मजदूर अपने ठिकाने की ओर जा रहे थे कि तभी बेकाबू मर्सिडीज कार ने फुटपाथ पर चढ़कर उन्हें रौंद दिया. चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. इतना बड़ा हादसा करने के बाद भी मर्सिडीज के ड्राइवर ने कार को नहीं रोका. इसके बाद उसने इस दुर्घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर खड़े स्कूटर को भी जोरदार टक्कर मार दी. स्कूटर पर बैठे दो युवक घायल हो गए. इसके बाद चालक मर्सिडीज को वहां से फर्राटे से भगा ले गया. पता चला है कि कार चंडीगढ़ नंबर की है. देहरादून पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसे ट्रेस करने में लगी है.

पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए लोग शिवम नाम के ठेकेदार के साथ मजदूरी और मिस्त्री का काम करते थे. बुधवार रात साइट से काम खत्म करके ये लोग अपने डेरे पर लौट रहे थे, तभी रेज रफ्तार मर्सिडीज ने इनकी जान ले ली. ये मजदूर देहरादून के कांठ बंगला बस्ती में रह रहे थे.

घायलों में यूपी के हरदोई जिले के अजीजपुर गांव निवासी धनीराम पुत्र राजकुमार और बिहार के मोहम्मद शाकिब पुत्र मोहम्मद जाहिर देहरादून में ही रोजगार करते हैं. धनीराम ठेले पर सब्जी बेचकर अपना घर चलाते हैं. शाकिब उत्तरांचल हॉस्पिटल में कर्मचारी है. दोनों लोग स्कूटर पर बैठकर बातचीत कर रहे थे कि इतने में बेकाबू मर्सिडीज ने इन्हें भी टक्कर मार दी. पुलिस के अनुसार प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत खतरे से बाहर है.

दुर्घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जिस कार से ये भीषण हादसा हुआ वो काले रंग की मर्सिडीज थी. उस पर चंडीगढ़ का नंबर था. साईं मंदिर के नजदीक अचानक कार अनियंत्रित हो गई. इसके बाद कार फुटपाथ पर चढ़ी और मजदूरों को रौंद दिया. इसके बाद भी कार नहीं रुकी और थोड़ा आगे स्कूटर पर बैठे दो लोगों को भी टक्कर मारी और तेज रफ्तार से निकल गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *