देहरादून। राजपुर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय भवन देहरादून में लगे एक पोस्टर ने सबका ध्यान आकर्षित किया। अति उत्साह में आए कार्यकर्ताओं की ओर से इस पोस्टर में नवनियुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह लाडी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त होना बताकर बधाई दी। हालांकि, बाद में गलती का अहसास होने पर इसे बदल दिया गया. वही कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी का कहना है कि यह सिर्फ एक प्रिंटिंग मिस्टेक थी. आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के पोस्टर कांग्रेस मुख्यालय से हटा दिए गए थे। इन पोस्टरों में उन्हें कार्यकर्ताओं की ओर से जन्मदिन की बधाई दी गई थी, जो कांग्रेस प्रदेश संगठन के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं को रास नहीं आया। उन्होंने मुख्यालय भवन में लगे पोस्टर हटा दिए