देहरादून। गुजरात में भी अब उत्तराखंड की तरह प्राकृतिक और जैविक खेती होगी। इसके लिए, गुजरात सरकार के नौ कृषि अधिकारियों का एक दल देहरादून स्थित देश के पहले उत्तराखंड राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणन एजेन्सी (यूएसओसीए) के प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) लेने आया है।
सोमवार को किसान भवन में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ।ट्रेनिंग के प्रथम दिन यूएसओसीए के निदेशक के सी पाठक ने देश के कृषकों को प्रमाणीकरण प्रक्रिया से जुड़ने का आह्वान करते हुए व उसके होने वाले लाभों के साथ-साथ जैविक उत्पादों की गुणवत्ता पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने उन उपायों के बारे में बताया, जिनसे जैविक खेती में परम्परागत संसाधनों का बेहतर उपयोग कर कृषकों को कम लागत में अधिक उत्पादन व आर्थिक लाभ प्राप्त हो सके।
प्रमाणीकरण निरीक्षक विनोद श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय मानकों के आधार पर विभिन्न प्रक्रियाओं के निरीक्षण कार्य एवं प्रमाणीकरण प्रक्रिया से जुड़ने वाले कृषक एवम फर्मों को प्रदत्त की जाने वाली जानकारिया दिन। इसमें प्रमाणीकरण कार्य पद्धति और एजेन्सी प्रमाणीकरण सेवाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें कृषक समूहों व निजी फर्मों के फसलों का प्रमाणीकरण, वन उत्पाद पशुपालन / मौनपालन, प्रसंस्करण/विधायन, निर्माता इकाई (खाद्यान्न, प्रसंस्करण कृषि निवेश निर्माता), विपणन व्यापारिक इकाई एवं सीविड एक्यूबिटिक प्लान्ट व ग्रीन हाऊस क्रॉप प्रोडक्शन जानकारी दी गयी।

इसके अतिरिक्त यूएसओसीए की ओर से गुणवत्ता नियंत्रक संजीव श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त तथा एकल रूप से प्रमाणीकरण प्रक्रिया में सम्मिलित होने वाले कृषक समूहों हेतु आन्तरिक और प्रक्षेत्र निरीक्षण प्रक्रियाओं के साथ राज्य सरकार द्वारा संचालित अनुदानित तथा गैर अनुदानित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।
यूएसओसीए की ओर से प्रशिक्षण में डॉ. दिनेश भट्ट, प्रमोद कुमार, अरविन्द भट्ट व पूजा डिमरी द्वारा प्रमाणीकरण कार्यों क्षेत्रों में अलग-अलग जानकारी प्रदत्त की गयी। ट्रेनिंग में यूएसओसीए के क्षेत्रीय कार्यालयों से ज्ञानचन्द्र, उपनिदेशक व अशोक कुमार, डॉ. मनोज कुमार, प्रशान्त कुमार, अनुज चौधरी, राकेश सरना, बल्देव सिंह, राम कुवर, सुभाष कुमार व संजय कुमार सिंह आदि अधिकारियों की ओर से भी प्रतिभाग किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस ट्रेनिंग में गुजरात सीड़ एण्ड ऑर्गनिक सर्टीफिकेशन एजेन्सी, अहमदाबाद के नौ अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा प्रतिभागिता की जा रही है।