उपचुनाव में भाजपा कर रही है सत्ता का दुरूपयोग : अखिलेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा और रामपुर एवं खतौली विधानसभा के उपचुनाव में सरकारी तंत्र के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को दावा भाजपा सत्ता का जितना भी दुरूपयोग कर ले मगर सपा की जीत को नहीं रोक सकती।

यादव ने कहा कि मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में प्रशासन का रवैया निष्पक्ष नहीं है। सपा के लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है। बाहर से आई फोर्स को उन गांवों में भेजा जा रहा है,जंहां समाजवादी पार्टी के वोटर अधिक हैं। सपा समर्थको की शिकायत भी अधिकारी दर्ज नहीं कर रहे हैंं और न ही उनका कॉल रिसीव किया जा रहा है।

उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे बगैर डर के सपा की प्रत्याशी डिम्पल यादव के पक्ष में मतदान करें। मैनपुरी नेता जी का रहा है और रहेगा। भाजपा उम्मीदवार रघुराज शाक्य पर निशाना साधते हुये उन्होने कहा कि भाजपा के पास तो प्रत्याशी भी नहीं था। मैनपुरी में जो प्रत्याशी लड़ाया जा रहा है, वह उधार का प्रत्याशी है।

इस बीच दोपहर एक बजे तक मैनपुरी में 31.64 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे वहीं खतौली विधानसभा में 32.20 प्रतिशत और रामपुर सीट पर 19.01 फीसदी मतदान हो चुका था। उपचुनाव शांति के साथ जारी है। एक-दो स्थानों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिलने पर दूसरी ईवीएम लगायी गयी। सुबह ठंड और कोहरे के बीच मतदान की शुरूआत फीके अंदाज में हुयी थी मगर धूप की तपिश के साथ मतदान केन्द्रों पर भी वोटरों की तादाद बढ़ी है लोग घर से निकल कर मतदान केंद्रों पर पँहुच रहे हैं। रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और पत्नी सीमा नक्वी ने सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं सैफई में सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने सैफई में मतदान किया।

इससे पहले अखिलेश यादव ने आज सुबह ट्वीट कर कहा “आज का मतदान नेता जी (मुलायम) को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगा।” सपा कार्यालय द्वारा जारी ट्वीट में दावा किया गया कि मैनपुरी, खतौली और रामपुर में भाजपा और प्रशासन की मिलीभगत और बेईमानी के बावजूद हर क्षेत्र में सपा आगे है। सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें और भाजपा का सफाया करें ।”

गौरतलब है कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण मैनपुरी संसदीय सीट पर उपचुनाव हो रहा है। सपा के प्रभुत्व वाली इस सीट पर मुलायम सिंह यादव की बहू और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का मुकाबला भाजपा के रघुराज शाक्य से है वहीं सपा के कद्दावर नेता आजम खां को तीन साल की सजा के कारण रिक्त रामपुर सीट पर भाजपा के आकाश सक्सेना और सपा के असीम रजा के बीच मुकाबला हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *