हैदराबाद। तेलंगाना में 27-28 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मौसम विभाग ने आज यहां बुलेटिन में बताया कि राज्य के खम्मम, नलगोंडा, सूर्यपेट, यादाद्री भुवनगिरी, रंगारेड्डी, मेडचल मलकाजगिरी, विकाराबाद, संगारेड्डी, मेडक, महबूबनगर, नागरकुरनूल, वानापर्थी, नारायणपेट और जोगुलम्बा गडवाल जिलों में शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
बुलेटिन में कहा कि राज्य के जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, भद्राद्री कोठागुडेम, खम्मम, नलगोंडा, सूर्यपेट और महबूबाबाद जिलों में रविवार को भी भारी बारिश होने का अनुमान है।

तेलंगाना में अगले पांच दिनों के दौरान कुछ जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बौछार होने का अनुमान जताया गया है। इस अवधि में राज्य के अधिकतर या फिर कई स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ सकती है।
बुलेटिन के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य रहा है। इसी अवधि के दौरान राज्य के जोगुलम्बा गडवाल और वानापर्थी जिलों के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हुई। इस अवधि के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश हुई।