डोईवाला। पेन-इंडिया स्कूल, भानियवाला में संचालित सीएससी बाल विद्यालय में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभाग बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।

पेन-इंडिया स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में आयोजित फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हे बच्चे बाल-गोपाल, राधा-कृष्ण, बलराम और सुदामा की पोशाक पहनकर स्कूल पहुंचे। बच्चों ने बांसुरी, मटकी एवं भोग प्रसाद की थाली सजाई। इस दौरान बच्चों ने राधा-कृष्ण के भजनों पर सामूहिक डांस किया। स्कूल की शिक्षिकाओं सहित मौजूद अभिभावकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। यूकेजी की बालिका रिद्धि रावत की एकल नृत्य की प्रस्तुति मनमोहक रही। इसी कड़ी में पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अनूप रावत ने प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सहसंस्थापक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि हमारा फोकस बच्चों को एक्टिविटी बेस्ड वैल्यु एजुकेशन देना है। इस अवसर पर विद्यालय की वॉलंटियर शिक्षिकाएं ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी, दीपाली तोपवाल, निर्मला गुसाईं सहित सहायिका रेखा व बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।