जालंधर। महिला किसान यूनियन की अध्यक्ष बीबी राजविंदर कौर राजू ने मोगा जिले की हरमनप्रीत कौर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कप्तान चुने जाने पर उसे और उनके परिवार को बधाई दी है।
महिला किसान यूनियन की अध्यक्ष बीबी राजविंदर कौर राजू ने शनिवार को अपने बधाई संदेश में कहा कि हरमनप्रीत कौर की सफलता पंजाब की अन्य बेटियों को खेल के क्षेत्र में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि महिला किसान यूनियन द्वारा हरमनप्रीत कौर को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

महिला किसान नेता ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास में महिलाओं का विशेष योगदान है इसलिए बेटियां किसी भी तरह से बेटों से कम नहीं हैं और हरमनप्रीत कौर ने इस राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि हासिल कर समाज में बेटियों के महत्व को दिखाया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि हरमनप्रीत कौर भविष्य में और ऊंचाइयों को छूएंगी। बीबी राजू ने कहा कि यह एक अटल तथ्य है कि महिलाएं बहुउद्देश्यीय कार्यों को करने में सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ हैं बस उन्हें अवसर मिले तो वह सब कुछ कर सकती हैं।