पुणे। देश में प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहनों के ब्रांड वन मोटो इंडिया ने बुधवार को महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक नये अनुभव केंद्र का शुभारंभ किया। इसमें ग्राहक ब्रांड के उत्पादनों को देखकर अनुभव करते हुए प्रौद्यगिकी और पेशकशों के बार में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
वन मोटो इंडिया ने एक बयान में कहा कि केन्द्र का प्रबंधन ढोणे समूह द्वारा उनके पंजीकृत नाम ढोणे ई-वर्ल्ड एलएलपी के तहत किया जाएगा।
बयान में कहा गया कि अनुभव केन्द्र का प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों और विश्वविद्यालयों के निकट होने से यह युवाओं के नजदीक है। ब्रांड के विरासत के बारे में केंद्र विस्तार से जानकारी देगा और वाहनों के बेहतरीन डिजिटल प्रदर्शन के साथ सर्वोत्तम ग्राहक अनुभव सुनिश्चित करेगा। कॉलेज के छात्र भी सप्ताहांत में उनके लिए विशेष रूप से आयोजित विशेष परीक्षण सवारी का आनंद ले सकेंगे।

वन मोटो इंडिया के संस्थापक और प्रमोटर मोहम्मद मुजम्मिल रियाज ने कहा,“हम समझते हैं कि बेहतर कल के लिए युवा देश के चालक हैं। इसलिए हम उन्हें बेहतरीन अनुभव प्रदान कराना चाहते थे। वन मोटो इंडिया पुणे अनुभव केन्द्र के कर्मचारियों को बिक्री के बाद बेहतरीन सेवा के साथ गुणवत्तापूर्ण ग्राहक अनुभव प्रदान करने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया गया है जो ग्राहक को इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ तनाव-मुक्त विद्युत वाहनों (ईवी) के स्वामित्व का आनंद प्रदान करते हैं।”