सोल: दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 3,09,790 नए मामले दर्ज किये गए हैं।
द. कोरिया के स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस के 3,09,790 नए मामले दर्ज किये हैं। इसके साथ ही देश में इस संक्रमण से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 68, 66,222 हो गयी।
द. कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) ने कहा कि सप्ताहांत में कम परीक्षणों के कारण दैनिक मामलों में पिछले दिन 350,188 तुलना में कमी दर्ज की गयी है, लेकिन यह लगातार तीसरा दिन है, जब संक्रमण के मामले 3, 00,000 से अधिक रहे हैं।
केडीसीए के मुताबिक देश में दर्ज किये गए नए मामलों में से 56,807 राजधानी सोल के हैं। इसके बाद ग्योंगगी प्रांत और पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन में संक्रमण के क्रमश: 77,420 और 18,238 मामले दर्ज किए गए।

यहां पर गैर-महानगरीय क्षेत्र में भी वायरस फैल गया। गैर महानगरीय क्षेत्रों में संक्रमण के कुल 1, 57,263 मामले दर्ज किये गये हैं जो कुल मामलों का 50.8 प्रतिशत है।
नए मामले में से 62 मामले विदेशों से आए हुए लोगों से संबंधित है। इसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 30,302 हो गयी है। देश में गंभीर स्थिति वाले मरीजों की संख्या 84 बढ़कर 1,158 हो गयी है। वहीं इस दौरान संक्रमण के कारण 200 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10,595 हो गया है। यहां मृत्यु दर 0.15 प्रतिशत है।
दक्षिण कोरिया में 4, 49, 07,445 लोगों, यानी कुल जनसंख्या के 87.5 प्रतिशत लोगों को कोविड-19 का कम से कम एक टीका लगाया गया हैं। वहीं 44,434,348 लोग यानी 86.6 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण पूरी तरह से हो चुका है।