जींद: हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज कहा कि बिगड़ी कानून व्यवस्था का मुद्दा विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा।
हुड्डा यहां व्यापारियों से वार्ता के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने व्यापारी श्यामसुंदर बंसल की हत्या की घटना का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है।

भर्ती घोटालों को लेकर उन्होंने यह मांग दोहराई कि मामले की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से होनी चाहिए।
कांग्रेस नेता ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने के बाद किसान आंदोलन के दौरान किसानों दर्ज मुकद्दमों को वापस लेने और आंदोलन के दौरान जान गंवाने वालेे किसानों के आश्रितों को सरकारी नौकरी दिये जाने की भी मांग की।