नैनीताल। उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन ने आगामी दीपावली त्यौहार को मध्यनजर रखते हुए तल्लीताल थाने में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने दीपावली त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के आदेश दिए।
गुरुवार को उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन ने तल्लीताल थाने में स्थानीय लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि दीपावली के त्यौहार के दौरान धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचे साथ ही दीपावली त्यौहार के दौरान कोई भी सांप्रदायिक घटना होती है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। और त्योहार को शांतिपूर्ण सम्पन्न करने में प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान बलियानाला संघ समिति के लोगों ने उन्हें अन्य स्थानों पर विस्थापित करने के संबंध में अपनी समस्याएं एसडीएम के समक्ष रखी। वहीं व्यापार मंडल द्वारा बीते दिनों हुई अतिवृष्टि से व्यापारियों को हुए नुकसान के संबंध में व्यापारियों की सूची एसडीएम देते हुए आर्थिक सहायता की मांग की गई।
इस दौरान रोहिताश सिंह सागर, एसआई दीपक बिष्ट, सभासद मोहन नेगी, विक्की राठौर आदि मौजूद रहें।