नैनीताल। बीते दिनों हुई अतिवृष्टि से नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्र बल्दियाखान के सौलिया गांव का एकमात्र आवाजाही हेतु पुल टूट कर क्षतिग्रत हो गया था। साथ ही देवीधुरा बसानी मोटरमार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे लोगों को आवाजाही करने में फजीहत का सामना करना पड़ रहा था।
वहीं देवीधुरा बसानी मोटरमार्ग को छह दिन बाद विभागीय अधिकारियों ने खोलने का काम शुरू कर दिया है। रविवार को इन सभी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का पूर्व विधायक व ब्लॉक प्रमुख ने निरीक्षण किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी साथ ही पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को देवीधुरा बसानी मोटरमार्ग को जल्द से जल्द खोलने की बात कही। वहीं सिंचाई विभाग, जल संस्थान व जल निगम को जल्द से जल्द सौलिया गांव में व्यवस्था सुचारू करने की बात कही।

ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट ने कहा कि गांव में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए 25 करोड़ का बजट भी कम है। कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा व जमीन को बचाने के लिए सुरक्षा दीवार बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
वहीं पूर्व विधायक संजीव आर्य ने विभागीय अधिकारियों से सौलिया गांव में जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को सुचारू करने को कहा।
इस दौरान ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख हिमांशु पांडे, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल, कैलास अधिकारी, धर्मेंद्र रावत, मनमोहन कनवाल, एडवोकेट कमलेश तिवारी, रामदत्त चमियाल, मनोज चमियाल, सुरेश, रवि, समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।