नैनीताल: अपनी दमदार गायिकी से देश विदेश के करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाली मशहूर बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ इन दिनों मायानगरी की चहल पहल को छोड़ नैनीताल की खूबसूरत व शांत वादियों में अपने पति रोहनप्रीत, भाई टोनी कक्कड़ व अपने माता पिता के साथ प्रकृति की गोद में फुर्सत के पल बिताने पहुंची हैं।
नेहा कक्कड़ गुरुवार की देर शाम अपने परिवार के संग नैनीताल की खूबसूरत वादियों में घूमने आई है जहा पर वह तीन दिन के लिए ठहरेंगी। नैनीताल पहुंचने के बाद शुक्रवार को नेहा ने नगर की मॉल रोड़ व आस पास के क्षेत्रों की सैर की। वहीं इस दौरान उन्हें मॉल रोड़ में घूमते हुए उनके प्रशंसको ने उन्हें पहचान लिया और देखते ही देखते उनसे मिलने वालों का भारी जमावड़ा लग गया। जिसके बाद भीड़ को देखते हुए पुलिस नेहा कक्कड़ को मल्लीताल कोतवाली ले आई जहा उन्होंने पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर फोटो भी खिंचवाई।
बता दें की नेहा कक्कड़ अपने परिजनों के साथ नगर के प्रतिष्ठित होटल नैनी रिट्रीट में ठहरी हुई हैं। वहीं जैसे ही नेहा के नैनीताल पहुंचने की खबर उनके चाहने वालो को मिली उनसे मिलने के लिए होटल के बाहर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लेकिन नेहा के सुरक्षाकर्मियों की कड़ी सुरक्षा के कारण उनके चाहने वालो को मायूस होकर लौटना पड़ा।