नैनीताल। राम सेवक सभा के भक्तों का दल मां नंदा देवी मूर्ति निर्माण के लिए शनिवार को कदली वृक्ष के लिए रवाना हुआ था जो रविवार को दूसरे दिन कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए ज्योलिकोट सरियाताल से कदली वृक्ष लेकर दोपहर तीन बजे नैनीताल पहुँच गया है इस दौरान नगर जय माँ नंदा सुनन्दा के जयकारों से गूंज उठा। कदली वृक्ष के नगर में प्रवेश करते ही स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया गया। कदली वृक्ष का नगर के तल्लीताल स्थित वैष्णो देवीं मंदिर में व मल्लीताल सूखाताल में विधिवत पूजा अर्चना कर मन्दिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान कर भव्य स्वागत किया गया और प्राण प्रतिष्ठा कर मूर्ति निर्माण के लिए मन्दिर सेवा समिति भवन में रख दिया गया है। इस दौरान मंदिर में तथा सभा में धार्मिक कार्यक्रम भी हुए साथ ही छोलिया दल ने शहर में कुमाउनी संस्कृति की झलक दिखाई।
सोमवार को मन्दिर सेवा समिति भवन में कदली वृक्ष से मां नंदा सुनन्दा की मूर्ति का निर्माण किया जाएगा।
इस दौरान सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बावड़ी, मुकेश जोशी, मनोज जोशी, विमल चौधरी, भुवन बिष्ट, अनिल बिनवाल, हीरा सिंह, भीम सिंह कार्की समेत अन्य लोग मौजूद रहे।