नैनीताल। नगर के समीप भवाली रोड पर दो कारो की भिड़ंत हो गई जिसमें दो लोग गम्भीर रूप से चोटिल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार भवाली निवासी सुमित साह अपनी वैगनार कार संख्या युके 04 यू 6375 से नैनीताल की तरफ आ रहे थे तभी पाइंस के समीप राजस्थान निवासी अजीत की स्वीफ्ट कार संख्या एचआर 55 एजे 8107 से टक्करा गई। जिसमें भवाली निवासी सुमित साह की पत्नी नीलम व बेटा दक्ष चोटिल हो गया। जिसकी सूचना तल्लीताल पुलिस को दी गई सूचना पर पहुचीं पुलिस ने दोनों कारो को रोड से हटाकर चोटिल लोगों को उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुँचाया।

अस्पताल के डॉक्टर प्रियांशु श्रीवास्तव ने बताया कि नीलम के सिर में चोट आई है जिसमें टांके लगाए है और दक्ष का हाथ फ्रेक्चर हुआ है दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।
एसओ विजय मेहता ने बताया कि किसी भी पक्ष से कोई शिकायत नही आई है। शिकायत के बाद ही कार्रवाई होगी।