नैनीताल: बंद पड़े घर से चोरों ने लाखों के सामान पर किया हाथ साफ

नैनीताल। शहर के समीपवर्ती बारापत्थर क्षेत्र में लंबे समय से बंद पड़े दो फ्लैटों में चोरों ने धावा बोल दिया। देर रात चोरी को अंजाम देते हुए चोर एलईडी, पानी के नल- टोंटी समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। किसी राहगीर ने देर रात जब भवन में तोड़फोड़ की आवाजें आने की सूचना भवन के परिचित केयरटेकर को दी। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची, मगर तब तक चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक शहर के बारापत्थर क्षेत्र में लखनऊ निवासी अमर बेदी और ठीक उनके बगल में मंजुला गोस्वामी का फ्लैट है। लंबे समय से दोनों ही फ्लैट स्वामी नैनीताल नहीं आए हैं। हालांकि इन फ्लैटों की देखरेख रॉयल होटल कंपाउंड निवासी राजेश कदम करते हैं। गुरुवार देर रात राजेश के एक परिचित ने उन्हें फोन कर बताया कि उक्त फ्लैट की लाइट जली है और अंदर से तोड़फोड़ की आवाज आ रही है। जिस पर राजेश कदम ने नैनीताल में नहीं होने की बात कही। जिसके बाद उन्होंने 112 पर पुलिस को चोरी की सूचना दी। सूचना के बाद एसआई हरीश सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। मगर पुलिस को मौके पर कोई नहीं मिला। इधर शुक्रवार सुबह राजेश के नैनीताल पहुंचने के बाद दोनों फ्लैटों में पुलिस ने निरीक्षण किया। जिसमें पाया कि एक फ्लैट की ग्रिल तोड़, जबकि दूसरे गई है जबकि दूसरे फ्लैट के बाथरूम की खिड़की से चोरों ने घर के अंदर प्रवेश किया है। अंदर जाकर देखा तो बिस्तर, कपड़े और अन्य सामान बुरी तरह बिखरा पड़ा है। राजेश ने बताया कि दोनों फ्लैटों में से दो एलईडी, एक माइक्रोवेव और सभी नल और टोंटियां चोरी की गई है। जिसमें करीब दो लाख का नुकसान होने का अनुमान है। इधर कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। फिर भी चोरों की धरपकड़ को क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *