नैनीताल- नगर के तल्लीताल धर्मशाला के समीप हल्द्वानी की ओर जा रही नैनो कार के इंजन में अचानक आग गई।जिसमें सवार कार चालक बाल बाल बच गया।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को नगर के तल्लीताल धर्मशाला क्षेत्र में नैनीताल से हल्द्वानी की ओर जा रही नैनो कार संख्या यूके 04 एल 8254 के इंजन में चलते हुए अचानक आग गई। जिसमे वाहन सवार मनीष जोशी की जान बाल बाल बच गई। हादसे के दौरान आसपास मौजूद क्षेत्रवासियों ने इसकी सूचना तत्काल दमकल कर्मियों को दी। लेकिन दमकल कर्मियों के पहुचने से पहले ही स्थानीय लोगो द्वारा ही घरों से पानी लाकर आग पर काबू पा लिया गया।
एसओ विजय मेहता ने बताया कि स्थानीय लोगो द्वारा ही तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया गया। जिस से एक बड़ा हादसा होने से बच गया।