भवाली। कुंभ नगरी हरिद्वार में कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट के फर्जीवाड़े को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देशन पर रविवार को घोड़ाखाल तिराहे पर भवाली कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
वहीं कांग्रेसजनों ने घोड़ाखाल तिराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर सरकार से घोटाले की उच्चस्तरीय जाँच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान पी सी सी सचिव खष्टी बिष्ट ने कहा कि प्रदेश भर में कांग्रेसियों द्वारा प्रदेश सरकार के तानाशाह और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है और जब तक लोकतंत्र बहाल नहीं होता है तब तक कांग्रेसियों द्वारा ऐसे ही प्रदर्शन जारी रहेंगे।

वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम चन्द्र आर्य ने कहा कि कुंभ में कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट के फर्जीवाड़े को लेकर आज प्रदेश भर में कांग्रेसियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। कोरोना काल में सरकार फेल हो गई है साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार को गरीब जनता के विषय में सोचना चाहिए महंगाई आसमान छू रही है जिससे आम जन अत्यधिक परेशान है साथ ही उन्होंने का कि कुंभ में कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट के फर्जीवाड़े में उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की जाए।
कार्यक्रम में महिला प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य, हेम आर्य, पी. सी. सी. सचिव खष्टी बिष्ट, दयाल चन्द आर्य, पुष्पेश पाण्डे, मीना बिष्ठ, आशा आर्य, दिनेश जोशी, राहुल कुमार, प्रकोष्ठ हरेन्द्र आर्य, ललित मोहन आर्य, पूर्व बी. सी. डी. मेंबर सुरेंद्र सिंह, कंचन सुयाल, सद्दा मियां, हिमांशु भट्ट, गुड्डू सागर, दिनेश आर्य, शेखर चन्द्र, राहुल कुमार, सचिन आदि उपस्थित रहे।