नैनीताल। इन दिनों लगातार शराब की तस्करी व नशेड़ी लगातार सक्रिय होते जा रहे है। नशेड़ियों पर लगाम लगाने के लिए नैनीताल मल्लीताल पुलिस द्वारा लगातार नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में गश्त की जा रही है। बृहस्पतिवार को कोतवाली पुलिस ने 121 अवैध शराब के साथ तीन लोगों को धर दबोचा। जिसके बाद पुलिस ने तीनों पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

जानकारी के अनुसार कई दिनों से मल्लीताल पुलिस को क्षेत्र में अवैध तरीके से शराब बेचने वाले लोगों की सूचना मिल रही थी। सूचना के बाद एसआई हरिश सिंह टीम के साथ गश्त के लिए निकले। इस दौरान उन्होंने देखा कि कालाढूंगी मोटर मार्ग बारा पत्थर के पास अवैध शराब खरीदने वालों की भीड़ लगी हुई थी। पुलिस को आता देख सभी लोग भागने लगे, लेकिन इस दौरान शराब की अवैध तस्करी कर रहे लोग भागने में नाकामयाब रहे। जिसके बाद पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी कर रहे तीन लोगों को धर दबोचा तलाशी के दौरान पुलिस ने गाड़ी पड़ाव निवासी किशन सिंह के पास से 34, मंगोली निवासी शिवराज के पास से 44, हल्द्वानी निवासी चंचल सिंह के पास से 43 पव्वे देशी शराब के बरामद किए।
जिसके बाद पुलिस तीनों को मल्लीताल कोतवाली ले आई।
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी कर रहे तीनों युवकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम 60/21 आईपीसी की धारा 269, 270 51 बी आपदा प्रबंधन के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।