नैनीताल। नैनीताल ज़िलें के बेतालघाट क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या के कारण स्कूली बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस पड़ना मानो एक चुनोती बन गया है। यहां के स्कूली बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज पड़ने के लिए करीब एक किलोमीटर ऊंची पहाड़ी पर चढ़ना पड़ता है। इतना ही नही बच्चों ने पहाड़ियों पर चढ़कर अपने अपने नेटवर्क वाले स्थान पर गोल घेरे बनाकर चिन्हित कर लिया है।
बता दें कि नैनीताल ज़िलें के बेतालघाट ब्लॉक के माल्यालगांव सोनगांव व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चें नेटवर्क की समस्या होने के कारण ऑनलाइन क्लासेज पढ़ने के लिए गांव से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर ऊंची पहाड़ियों पर चढ़ते है। रोजाना बच्चें सुबह 10 बजे ऊंची पहाड़ियों पर चढ़ते है और दोपहर दो बजे तक वापस अपने घर लौटते है। बच्चों ने पहाड़ियों पर अपने अपने स्थानों को चिन्हित कर गोले बना रखें है।

बेतालघाट के प्राइवेट स्कूल में पड़ने वाली क्लास 3 की छात्रा लक्षिता बोहरा का कहना है कि उनके गांव में नेटवर्क की बहुत समस्या है जिसके कारण उनकी पढ़ाई पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। कहा कि ऊंची पहाडियो पर पड़ने के लिए जाना पड़ता है लेकिन अब बरसात के मौसम में तो नेटवर्क बिल्कुल भी नही मिल पाता है। स्कूल खुले नही और ऑनलाइन पढ़ाई करना उनके लिए चुनोती बन गया है।
वहीं समाजसेवी नंदन सिंह ने कहा कि बेतालघट क्षेत्र के हलसपुर में बीएसएनल का टावर लगाया गया है जो कि बरसात के समय तेज बारिश के चलते एक हफ्ते तक बंद हो जाता हैं। कहा कि इस बारे उन्होंने सांसद अजय भट्ट व नैनीताल विधायक संजीव आर्य को भी सूचित कर दिया है।