नैनीताल। कोरोना काल में प्रथम पंक्ति में रहकर लगातार कार्य करके अपनी जान गवाने वाली आशा कार्यकर्ताओं को उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन संगठन द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मंगलवार को उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ताओं ने तल्लीताल गांधी चौक पर इकट्ठा होकर जान गवाने वाली आशाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करी। इस दौरान आशाओं ने कोरोना काल मे जान गवाने वाली आशाओं के परिजनों को विभिन्न सुविधाएं देने मांग करी है।

आशा कार्यकर्ताओं ने दस हजार रुपए कोरोना भत्ता व दस लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा देने की मांग करी है।
कमला कुंजवाल ने कहा कि कोरोना काल मे बिना किसी सुविधा के अग्रिम मोर्चे पर डटी अभी आशाओं की मौतें हुई है उन्हें सम्मान और उन्हें सुरक्षा सम्मान देने से सरकार भाग रहीं हैं। कहा कि सरकार के पास आशाओं से जुड़े मौतों के आंकड़े भी नही है।
उन्होंने जान गवाने वाली आशाओं को मोमबत्ती जलाकर श्रदांजलि देकर सरकार से उनके परिजनों को सुविधा देने की मांग करी है।