नैनीताल। नैनीताल में आने वाले पर्यटकों के लिए पर्यटक विभाग ने पार्किंग व अन्य सुविधाएं देने के लिए एंट्री प्वाइंट रूसी बाईपास व पाइंस में कार्य को गति दे दी है। पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकों की सुविधाओं के लिए रूसी बाईपास में हिलान्स कैंटीन, शौचालय का निर्माण किया जा चुका हैं। और अब पुलिस चौकी भी का कार्य भी जल्द ही पूरा हो जाएगा।

बता दें कि पर्यटन सीजन आते ही नैनीताल में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ता है। जिस वजह से सड़को पर जाम की स्थिति बन जाती है तो वही पर्यटकों को कार पार्किंग की समस्या परेशान करने लगती है। जिस कारण प्रशासन द्वारा पर्यटकों की गडियो को एंट्री प्वाइंट रूसी बाईपास पर ही रोक दिया जाता है और वहां से नैनीताल तक जाने के लिए शटल सेवा की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। जिससे पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पर्यटकों की समस्या को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रसाशन ने प्लान तैयार कर काम शुरू कर दिया है।
जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि पर्यटको को सुविधा के लिए रूसी बाईपास में हिलान्स कैंटीन बीते वर्ष ही बन कर तैयार है। इसके साथ पर्यटकों के लिए 23 लाख की लागत से शुलभ शौचालय भी बन कर तैयार है और अब 15.20 लाख की लागत से रूसी बाईपास व पाइंस में पुलिस चौकी का निर्माण कार्य जारी है।