नैनीताल। बीते माह से कोरोना की मार झेल रहें व्यपारियों ने आर्थिक सहायता की मांग को लेकर विधायक संजीव आर्य के माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भेजा है।
शुक्रवार को विधायक संजीव आर्य को ज्ञापन सौपते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति साह ने कहा कि बीते मार्च माह से लॉक डाउन के चलते छोटे व बड़े व्यपारियों समेत रंगकर्मियों पर आर्थिक संकट आ चुका है। उन्होंने व्यवसाइयों को शॉर्ट टर्म लोन कम ब्याज दरों पर उपलब्ध कराने की मांग करी है। कहा कि नैनीताल की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर आधारित है नैनीताल में बिना पर्यटकों की अजवाहि से व्यपारियो की स्थिति ठीक हो पाना असंभव है उन्होंने पर्यटन गतिविधियों को भी खोलने की मांग करी है।

इस दौरान तल्लीताल व्यापार मंडल महामंत्री अमनदीप सिंह आनंद, नासिर खान, हरीश लाल, ममता जोशी, जयंत उप्रेती, विक्की राठौर, युसूफ खान, त्रिभुवन फर्त्याल, राजेश वर्मा, रुचिर साह, सभासद राहुल पुजारी, यूनुस, मनोज साह, फैजल कुरेशी व अरुण कुमार मौजूद थे।