अब 8 और 11 जून को दुकानें खोलने की मंजूरी, संशोधन में कुछ तरह की दुकानें भी शामिल

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने व्यापारियों एवं कारोबारियों के दबाव में आज आदेश जारी कर गत दिवस जारी एस ओ पी में परिवर्तन करते हुये कुछ तरह की दुकानों को अब 8 और 11 जून को खोलने की मंजूरी दे दी है। इस संशोधन में जो दुकानें पहले सिर्फ एक दिन खुल सकती थीं, वे अब दो दिन खुलेंगी।

वहीं इस संशोधित आदेश से व्यापारी व छोटे मेहनत मजदूरी वाले खोम्चे, चाय-पान, नाई, रेढी़ ठेली बाले उनकी ओर ध्या न दिये जाने से सन्तुष्ट नहीं है।

इस संशोधन के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने आज इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।

दुकानों को सुबह 8 से दोपहर एक बजे तक खोला जा सकेगा। इनमें खाद्य पैकेजिंग, कपड़ा (एकल रूप वाली), दर्जी की दुकानों,Dry Cleaners, चश्मा, साइकिल स्टोर, औद्योगिक मशीनरी, मोटर पार्ट्स, हौजरी-क्रॉकरी की दुकानें भी कल खुलेंगी।

ईलेक्ट्रोनिक्स-ईलेक्ट्रिकल्स-ईलेक्ट्रोनिक्स पार्ट्स-कंप्यूटर हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर-वेब डिजाइनिंग-हार्डवेयर-फेंट्स-सेनीटरी-स्टोन्स-कारपेंटर-फर्नीचर-टिंबर मर्चेंट्स शॉप भी मंगलवार (कल) और शुक्रवार को खोली जा सकेंगी। हॉल सेल-रिटेलर्स के माल उतारने-चढ़ाने की अनुमति हफ्ते भर 24 घंटे कर दी गई है।

ज्ञातं हो कि प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल समिति के सानिध्य में एक प्रतिनिधिमंडल तीरथ सिंह रावत सरकार के मंत्री श्री सुबोध उनियाल से मिला

साथियों,
प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल समिति के सानिध्य में एक प्रतिनिधिमंडल माननीय मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी से मिला जिसमें व्यापारिक समस्याओं की चर्चा की गई, इसमें माननीय मंत्री जी द्वारा व्यापारिक समस्यों पर सहमति व्यक्त की गई एवं एस० ओ० पी० में तत्काल संसोधन करने का आश्वासन दिया।
जिसकी जानकारी नई / संशोधित एस० ओ० पी० जारी होते ही आपको दी जायेगी।
चर्चा के कुछ प्रमुख बिंदु निम्न है
1)जो व्यापारिक प्रतिष्ठान एस ओ पी में आने से रह गए थे वह भी एस ओ पी में आये।
2)लोडिंग अनलोडिंग का समय भी पूर्व की भांति रहे
3)कुछ व्यापार जो 1 दिन खोलने की बात थी, वह 2 दिन खुलने के आदेश एस ओ पी में आए।
इसके अतिरिक्त एक सूचना यह भी देनी हैं कि माननीय मंत्री जी द्वारा यह जानकारी विस्तृत चर्चा के बाद हमारी संज्ञान में आई कि यदि किसी भी व्यापारी य परिवार के सदस्य या कोई अन्य किसी की कोरोना महामारी के कारण मृत्यु हुई हैं तो उसे सरकार की तरफ से 450000 का क्लेम मिलेगा इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध होने पर दी जायेगी।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश पदाधिकारी शामिल रहे जिनमें
श्री पुनीत मित्तल श्री राजेंद्र प्रसाद गोयल श्री विनोद गोयल श्री विवेक अग्रवाल, श्री राजेश सिंघल,अजय गुप्ता,अनुज गोयल,अशोक ठाकुर,अनिल भोला(YDDA),कमल शर्मा(YDDA), रविंदर जैन (कामिनी साड़ी)अंशुमान गुप्ता (कपडे वाले),विवेक सिंगल (कपडे वाले) किशन लाल आहूजा, अनुराग अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

विस्तृत जानकारी के लिए संशोधन आदेश पढे़..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *