नैनीताल। नैनीताल में अब कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता हुआ नजर आ रहा है। प्रतिदिन 40 से 50 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है। गुरुवार को नैनीताल में 67 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद सभी को आइसोलेट कर दिया है।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। अब लोग सरकार या प्रशासन की गाइड लाइन का इंतजार न करें। जितना हो सके घर में ही रहे। उन्होंने कहा कि नगर में 67 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि 16 लोग रैपिड एंटीजन टेस्ट और 51 लोग आरटीपीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव निकले। बताया कि दस लोगों को कोविड सेंटर और अन्य को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।