बेतालघाट/ नैनीताल। कोरोना की लगातार बढ़ती रफ्तार अब लोगों के लिए जानलेवा बन चुकी है। नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक के धनियकोट ग्राम में कोरोना संक्रमण से एक युवक की मौत हो चुकी है। जिससे ब्लॉक में भय का माहौल बना हुआ है।

जानकारी का मुताबिक बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट निवासी बहादुर सिंह (36) भीमताल में एक होटल का व्यवसाई था और इस बीच वह घर आया हुआ था। जिसकी कुछ दिनों से तबियत खराब होने की वजह से सीएचसी गरमपानी में उसकी सैम्पलिंग की गई थी। जिसके बाद वह कोरोना संक्रमित पाया गया था। उसे हल्द्वानी सुशील तिवारी रेफर कर दिया गया था जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया ।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बाजार क्षेत्र कोरोना को ले कर हॉट स्पोट बना हुआ है , जिसके चलते उपजिलाधिकारी विनोद कुमार के निर्देशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र के लोगों की कोरोना जांच की है। जिसकी रिपोर्ट आनी है।