नैनीताल। नगर में अब साइबर अपराध तेजी से बढ़ने लगा है और अब साइबर ठगों ने पुलिस को भी नहीं छोड़ा पूर्व में भी साइबर ठगों द्वारा कई पुलिसवालों उच्च अधिकारियों की फेसबुक आईडी का क्लोन बनाकर उनके साथ धोखाधड़ी करने की कोशिश की थी।

वहीं अब नैनीताल में यातायात निरीक्षक पद पर तैनात आदेश कुमार जी की फेसबुक आईडी का क्लोन बनाकर उनके परिजनों से पैसे मांगने का मामला सामने आया है यह सभी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने साइबर सेल को इस संबंध में सूचना दी और शिकायत दर्ज करवाई ।
आदेश कुमार को शनिवार सुबह उनके कई परिचितों के फोन आए जिन्होंने जानकारी दी कि उनकी फेसबुक मैसेंजर से मैसेज कर पैसों की मांग की जा रही है साथ ही कई लोग उनके स्वास्थ्य के बारे में भी उनसे काफी पूछ रहे हैं तब उन्हे लगा कि उनके साथ ठगी की जा रही है जिसके बाद उन्होंने फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करने के साथ ही साइबर सेल को इसकी सूचना दी की उनकी आईडी हैक कर दी गई है।